पटना:राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनता दल के हर एक कदम पर आम लोगों के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों और मीडिया की नजरें टिकी रहती हैं. इस्लाम धर्म को मानने वालों के लिए अभी मुकद्दस रमजान चल रहा है. 9 अप्रैल को राष्ट्रीय जनता दल की ओर से दावत ए इफ्तार का आयोजन किया जाएगा (RJD Iftar party In Rabri Residence). जिसको लेकर सबकी निगाहें आरजेडी की तरफ टिक गई हैं. लेकिन बड़ा सवाल यह भी है कि क्या इन आयोजन में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव शामिल होंगे?
ये भी पढ़ें- CM NItish Iftar Party: CM नीतीश के आवास पर इफ्तार पार्टी, तेजस्वी-ललन सहित पहुंचे कई रोजेदार
जोर शोर से चल रही तैयारी:बिहार में खास त्यौहारों के मौके पर दावत देने का सिलसिला पुराना है. चाहे वह मकर संक्रांति हो या फिर रमजान का मुकद्दस महीना. पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की इफ्तार की दावते होती रही हैं. हालांकि, जब लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के कारण जेल गए, तब पार्टी ने कुछ साल के लिए इससे किनारा भी किया था. लेकिन अब जबकि पार्टी को लंबे वक्त के बाद सत्ता मिली है और लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर में किडनी का सफल प्रत्यारोपण भी हो चुका है. तो पार्टी इस इफ्तार को जोर-शोर से मनाने के लिए तैयारी कर रही है.
दस हजार लोगों के लिए तैयारी:राष्ट्रीय जनता दल के इससे दावते इफ्तार की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. पार्टी के द्वारा राज्य के सभी जिलों से मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों के अलावा अन्य लोगों को भी आमंत्रित किया जा रहा है. सारी व्यवस्था पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड पर की जाएगी. लालू परिवार के करीबी और पार्टी के महासचिव भोला यादव कहते हैं कि पार्टी ने दावत ए इफ्तार के लिए करीब 10 हजार लोगों के लिए तैयारी की है.
खास रहता है आयोजन का अंदाज:आरजेडी की तरफ से चाहे होली मिलन समारोह का आयोजन हो या मकर संक्रांति के दही-चूड़ा या रमजान में दावते इफ्तार, इन सबके आयोजन का अंदाजा ही कुछ अलग होता है. पिछले साल भी आरजेडी की तरफ से दावते इफ्तार का आयोजन किया गया था. तब 22 अप्रैल को इसका आयोजन किया गया था. उससे पहले 2018 में जब लालू प्रसाद सजायफ्ता थे और मेडिकल बेल पर थे, तब भी पार्टी की तरफ से इफ्तार का आयोजन किया गया था. 2020 और 2021 में जब कोरोना अपने पूरे परवान पर था. तब पार्टी की तरफ से इफ्तार का आयोजन नहीं किया गया था.