पटना :राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने पीएम मोदी को कटघरे में लिया है. कांग्रेस प्रमुख के माफीनामे पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी ने अपने उस बयान के लिए खेद व्यक्त किया है जो उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधने के लिए चौकीदार शब्द का इस्तेमाल किया.
उन्होंने कहा राहुल गांधी सही हैं. राहुल ने चौकीदार को चोर कहने के लिए माफी मांगी है न कि पीएम को चोर कहने से.
राहुल के माफीनामे पर RJD ने दी सफाई, कहा- चौकीदारों के लिए मांगी है माफी न कि पीएम को चोर कहने पर
'राहुल गांधी सही हैं. राहुल ने चौकीदार को चोर कहने के लिए माफी मांगी है न कि पीएम को चोर कहने के लिए.'
राफेल सौदे का भी किया जिक्र
मनोज झा ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि चौकीदार ने किस तरह से 30000 करोड़ रुपए लोगों को दिए, किन लोगों को दिए और किस हालात में दिए. यह सब निश्चित तौर पर समय आने पर साफ हो जाएगा.
बिना नाम के पीएम पर जुबानी तीर चलाए
राजद प्रवक्ता ने यह भी कहा कि गलत तरीके से इस खबर को चलाया जा रहा है. निश्चित तौर पर जिस तरह से देश को लुटवाया गया है इसके लिए प्रधानमंत्री दोषी हैं. यह दोष जिस दिन साबित हो जाएगा वह दिन दूर नहीं है. उन्होंने कहा कि जितने भी बड़े-बड़े व्यापारी देश छोड़कर भागे हैं, आखिर उसको किस तरह भगाया गया है यह सब जानते हैं.