पटनाःराजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 73वें जन्मदिन पर विरोधी पार्टी ने 73 संपत्ति श्रृंखला वाला पोस्टर लगाकर आरजेडी पर निशाना साधा है. जिस पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि लालू की लोकप्रियता के भय से विरोधी डरते हैं. इसलिए रह-रहकर इस तरह का घिनौना काम करते हैं.
चौक-चौराहे पर लगे पोस्टर
बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के मौके पर जेडीयू ने वीरचंद पटेल पथ, डाक बंगला चौराहा सहित अन्य चौक-चौराहे पर नए पोस्टर लगाए हैं. जिसमें लालू यादव के साथ-साथ उनके पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ तेज प्रताप यादव, नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव सहित उनकी बेटी मिसा भारती को भी रखा गया है. जिसमें बताया गया है कि सत्ता में रहकर किस तरह से इन्होंने संपत्ति इकट्ठा की है.
जेडीयू की ओर से जारी पोस्टर पोस्टर पर आरजेडी ने किया पलटवार
लालू प्रसाद के ऊपर लगाए गए 73 संपत्तियों श्रृंखला वाले पोस्टर पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि यही तो लालू का भय है विरोधियों के बीच, राज्य के 12 करोड़ जनता के बीच लालू प्रसाद की लोकप्रियता से विरोधी भयभीत होते जा रहे हैं. इसलिए इस तरह का घिनौना काम रहे हैं.
लालू यादव की संपत्ति 12 करोड़ जनता का आशीर्वाद
वहीं, मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हमारी पार्टी की विचारधारा अलग है और हमारे विचारधारा के अनुरूप वे लोग राजनीतिक लड़ाई लड़ नहीं सकते है, तो वे लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के दिन इस तरह के झूठे पोस्टर लगाकर दुष्प्रचार करके लोगों के बीच भ्रम फैलाना चाह रहे हैं. लालू प्रसाद यादव का संपत्ति बिहार की 12 करोड़ जनता का आशीर्वाद है. इनके पोस्टर लगाने से क्या हो जाएगा.
जेडीयू और राजद में पोस्टर में वार जारी
गौरतलब है कि बिहार में चुनाव से पहले पोस्टर वार लगातार जारी है. तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों खुद सरकार की तरफ से प्रवासी मजदूरों को लेकर जारी की गई लेटर वाला पोस्टर लगाया था. जिसके बाद लगातार लालू परिवार और आरजेडी के खिलाफ पटना में नए-नए पोस्टर लगाए जा रहे हैं. हालांकि आज इस पोस्टर में जेडीयू या किसी अन्य राजनीतिक दल या संगठन का नाम नहीं दिया गया है.