पटना: आरजेडी के महाधिवेशन की तैयारी जोर शोर से चल रही है. इसको लेकर 10 दिसंबर को आरजेडी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक होनी है. बापू सभागार में होने वाली इस बैठक को लेकर पार्टी की ओर से भव्य तैयारी चल रही है. इससे पहले 9 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. जिसमें राष्ट्रीय परिषद की बैठक के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी. उसके बाद पार्टी का महाधिवेशन होगा.
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आरजेडी नेता और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन ने कहा कि लालू यादव का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. लेकिन, इसकी औपचारिक घोषणा राष्ट्रीय परिषद की बैठक में होगी. उन्होंने कहा कि उससे पहले राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पार्टी का महाधिवेशन होगा.