बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जोर शोर से चल रही है RJD के महाधिवेशन की तैयारी, बनाए जाएंगे 71 तोरण द्वार

चितरंजन गगन ने बताया कि पूरे पटना में लालू यादव के 71 साल पूरे होने पर 71 तोरण द्वार बनाए जाएंगे. जिसमें देशभर से सभी आरजेडी नेता इस अवसर पर पटना में पहुंचेंगे.

चितरंजन गगन
चितरंजन गगन

By

Published : Dec 5, 2019, 9:37 PM IST

पटना: आरजेडी के महाधिवेशन की तैयारी जोर शोर से चल रही है. इसको लेकर 10 दिसंबर को आरजेडी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक होनी है. बापू सभागार में होने वाली इस बैठक को लेकर पार्टी की ओर से भव्य तैयारी चल रही है. इससे पहले 9 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. जिसमें राष्ट्रीय परिषद की बैठक के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी. उसके बाद पार्टी का महाधिवेशन होगा.

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आरजेडी नेता और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन ने कहा कि लालू यादव का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. लेकिन, इसकी औपचारिक घोषणा राष्ट्रीय परिषद की बैठक में होगी. उन्होंने कहा कि उससे पहले राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पार्टी का महाधिवेशन होगा.

आरजेडी नेता चितरंजन गगन

बनेंगे 71 तोरण द्वार
चितरंजन गगन ने बताया कि पूरे पटना में लालू यादव के 71 साल पूरे होने पर 71 तोरण द्वार बनाए जाएंगे. जिसमें देशभर से सभी आरजेडी नेता इस अवसर पर पटना में पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें:-CM नीतीश ने जनसंख्या वृद्धि पर जताई चिंता, बोले- महिलाओं को शिक्षित करने से ही कम होगा प्रजनन दर

ABOUT THE AUTHOR

...view details