पटना: मॉनसून सत्र के सातवें दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी है. विपक्ष सरकार को तमाम मुद्दों पर घेरने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहा है. बिहार विधान परिषद के बाहर आज आरजेडी ने जमकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
नीतीश सरकार पर RJD ने बोला हमला, रामचंद्र पूर्वे ने कहा- बिहार में अपराधियों का है राज
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में आपराधिक घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हो गई है और सरकार कुंभकर्ण की नींद सोई हुई है.
रामचंद्र पूर्वे ने राज्य सरकार पर कसा तंज
इस मौके पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार का राज नहीं, बल्कि अपराधियों का राज हो गया है. उन्होंने कहा कि बिहार में आपराधिक घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हो गई है. जिले में मुख्यमंत्री, डीजीपी, मुख्य सचिव, गृह सचिव और हाईकोर्ट सहित तमाम लोग मौजूद रहते हैं फिर भी राज्य में अपराध की घटनाएं हो रही हैं.
'कुंभकर्ण की नींद सोई है नीतीश सरकार'
नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था पर लगातार बैठक कर रहे हैं, लेकिन उनके निर्देशों का पालन अफसरों द्वारा नहीं किया जा रहा है. सरकार कुंभकर्ण की नींद सोई हुई है. ऐसे में सरकार की नींद तोड़ने के लिए विपक्ष लगातार सवाल उठाता रहेगा.