पटना: तेजस्वी यादव ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए 31 मार्च तक अपनी बेरोजगारी हटाओ यात्रा को स्थगित कर दिया है. मीडिया को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में बेरोजगारों की लंबी फेहरिस्त को देखते हुए एक मिस्ड कॉल नंबर जारी किया गया है, जिस पर लोग मिस्ड कॉल देकर अपना नाम और बायोडाटा रजिस्टर करा सकेंगे.
कोरोना के कारण RJD की 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' स्थगित, जारी किया मिस्ड कॉल नंबर
तेजस्वी यादव ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बेरोजगारी हटाओ यात्रा को तत्काल स्थगित कर दिया है. साथ ही उन्होंने एक मिस्ड कॉल नंबर भी जारी किया है. उन्होंने कहा कि बिहार के बेरोजगार युवा इस नंबर के माध्यम से अपना नाम और बायोडाटा रजिस्टर करा सकेंगे.
वैकेंसी में हुआ जमकर भ्रष्टाचार
तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 15 सालों में सरकार रोजगार के नाम पर बहाना बनाती रही, जो कुछ वैकेंसी आई भी उनमें जमकर भ्रष्टाचार हुआ. इस कारण बिहार में सात करोड़ से ज्यादा युवा रोजगार की तलाश में बैठे हैं.
'लिंक के जरिए रिज्यूम भी कर सकते है अपलोड'
तेजस्वी यादव ने कहा कि जो लोग इस नंबर पर 9334302020 पर मिस कॉल देंगे, उन्हें एक लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करने के बाद अपना डिटेल भर के रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. इस लिंक के जरिए वे अपना रिज्यूम भी अपलोड कर सकेंगे, जिसे वे बिहार सरकार को भेजेंगे. नेता प्रतिपक्ष ने न सिर्फ नीतीश कुमार बल्कि बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर भी बड़ा हमला बोला है.