बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केंद्र ने कहा नहीं हुई किसी की ऑक्सीजन की कमी से मौत तो बोले शिवानंद- अजीब है यह सरकार

वरिष्ठ राजद नेता शिवानंद तिवारी ने केंद्र सरकार (Central Government) के ऑक्सीजन से किसी की भी मौत से इनकार के बयान पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली और बिहार सहित पूरे देश में बड़ी संख्या में लोगों की मौत कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से हो गई. ऐसे में सरकार इससे इनकार नहीं कर सकती है. पढ़ें पूरी खबर...

केंद्र सरकार पर राजद नेता शिवानंद तिवारी से साधा निशाना
केंद्र सरकार पर राजद नेता शिवानंद तिवारी से साधा निशाना

By

Published : Jul 22, 2021, 12:58 PM IST

Updated : Jul 22, 2021, 1:04 PM IST

पटना: देश में कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी से बड़ी संख्या में लोगों की जान इलाज के दौरान चली गई थी. लेकिन केंद्र सरकार ने ऑक्सीजन से किसी की भी मौत से इनकार किया है. केंद्र सरकार के इस बयान पर राजद (RJD) ने बड़ा हमला बोला है. राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि यह तो अजीब सरकार है.

ये भी पढ़ें-'सरकार पॉलिटिकल ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं कर सकती'

'जिस घटना को पूरे देश ने देखा और जिसके तमाम आंकड़े भी उपलब्ध हैं. उसे कोई झुठला कैसे सकता है. दिल्ली और बिहार सहित पूरे देश में बड़ी संख्या में लोगों की मौत कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से हो गई. ऐसे में सरकार इससे इनकार नहीं कर सकती.': शिवानंद तिवारी, वरिष्ठ राजद नेता

देखें वीडियो

शिवानंद तिवारी यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि अगर ऑक्सीजन की कमी नहीं होती तो सरकार को ट्रेनों के जरिए टैंकर भेजकर ऑक्सीजन मंगाने की जरूरत नहीं पड़ती.

ये भी पढ़ें-'बिहार में ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई मौत', मंगल पाडे के बयान पर विपक्ष- ... तो वो सब झूठ था?

बताते चलें कि कांग्रेस सांसद के सी. वेणुगोपाल ने मंगलवार को राज्यसभा में एक सवाल पूछा था कि क्या कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बहुत सारे कोविड मरीज़ों ने ऑक्सीजन की कमी की वजह से दम तोड़ दिया? केंद्र सरकार के नए स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉक्टर भारती प्रवीण पवार ने इसका लिखित जवाब दिया.

अपने जवाब में मंत्री ने बताया कि मौत की रिपोर्ट की विस्तृत जानकारी राज्य और केंद्रशासित प्रदेश स्वास्थ्य मंत्रालय को रेगुलर बेसिस पर मुहैया कराते हैं. राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं हुई है. जिस पर राजनितिक दल कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-केंद्र की सफाई- 'नहीं हुई ऑक्सीजन की कमी से मौत', तेजस्वी बोले- 'ठीक बा…मतलब सबने आत्महत्या की थी'

ये भी पढ़ें-एएचसीपी-इंडिया के महानिदेशक ज्ञानी ने स्वास्थ्य मंत्री का किया समर्थन, कहा- नहीं दिया गलत तथ्य

Last Updated : Jul 22, 2021, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details