पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. राजद विधायक आलोक कुमार मेहता ने महागठबंधन में सीटों का बंटवारा जल्द होने की बात कही है. तो वहीं, बीजेपी नेता निखिल आनंद ने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि इनमें कभी भी सीटों का बंटवारा नहीं होगा.
आरजेडी नेता आलोक कुमार मेहता ने कहा कि देश की जनता फैसला कर चुकी है कि एनडीए सरकार को हटाना है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सीटों को लेकर सभी दल के नेताओं में बात चल रही है. महागठबंधन में कोई मतभेद नहीं है. एक सप्ताह के अंदर ही सीटों का बंटवारा हो जाएगा.
वहीं, निखिल आनंद ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन सिर्फ एक मनोवैज्ञानिक गठबंधन है, इसका कोई जनाधार नहीं है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में शामिल सभी दलों में ही आपसी मतभेद है. बिहार मे जिसका जनाधार है उसे कम सीट दी जा रही है. महागठबंधन में कांग्रेस को 'हम' से ज्याद सीटें मिल रही है. महागठबंधन में कभी भी सीट तय नहीं हो सकता है.
राजद के आलोक कुमार मेहता और बीजेपी के निखिल आनंद एनडीए में है सीटों का फार्मूला तय
बिहार में एनडीए ने सीटों का फार्मूला तय कर चुका है. हालांकि उसने भी लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार और दल की घोषणा नहीं की है. इसलिए कयास लगाया जा रहा है कि महागठबंधन एनडीए के उम्मीदवारों के घोषणा के बाद ही अपना पता खोलेगा.