पटना:राजधानी में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. कई दिनों से गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिससे लोग डरे हुए हैं. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा नदी का लेवल फिलहाल 48.77 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. हालात यह है कि गंगा नदी के किनारे आम लोगों के लिए बने पाथवे पर भी नदी का पानी चढ़ गया है.
पटना: निचले इलाकों में गहराया बाढ़ का खतरा, लगातार बढ़ रहा है गंगा का जलस्तर
पटना में गंगा नदी डेंजर लेवल को पार कर गई है. इससे आसपास के इलाकों में बाढ़ का संकट मंडराता नजर आ रहा है.
दरअसल, नेपाल की तराई से आने वाले पानी और मानसून की बारिश के कारण बदस्तूर गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. हालांकि लगातार सीडब्ल्यूसी के अधिकारी गंगा नदी के बढ़े हुए जलस्तर की नापी करते नजर आ रहे हैं. हालांकि गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है और गंगा नदी अपने डेंजर लेवल को पार कर चुकी है.
कोरोना के बीच बाढ़ की तबाही
बता दें कि कोरोना संक्रमण के बीच बिहार के कई जिले बाढ़ प्रभावित हैं. लोगों को काफी त्रासदी झेलनी पड़ रही है. इसी कड़ी में पटना के भी गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता नजर आ रहा हैं. पिछले 24 घंटे के जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है. पटना की एनआईटी घाट की सीढ़ियां पूरी तरह डूब गई हैं. वहीं कृष्णा घाट पर सरकार की ओर से बनाए गए गंगा पाथवे पर भी पानी आ चुका है, जिससे लोगों के मन में काफी डर बना हुआ है.