बिहारः देश में बढ़ते प्याज के दाम ने लोगों की आंखों से आंसू निकाल दिया है. प्याज की कीमत में बढ़ोत्तरी होने से लोग काफी परेशान हैं. देश के विभिन्न जगहों पर प्याज 100 से 150 रुपये प्रति किलो तक मिल रहे हैं.
नालंदा में 120 रुपये किलो मिल रहा है प्याज
नालंदा में शनिवार को प्याज की कीमत 120 रुपये तक पहुंच गई. जिससे खरीदारों में काफी मायूसी देखने को मिली. प्याज की बढ़ी कीमत ने खाने का जायका भी बिगाड़ दिया है. लोग अब काफी कम मात्रा में प्याज खरीद रहे हैं. यहां के व्यवसाईयों का कहना है कि बाजारों में प्याज की बिक्री काफी कम हो गई है और अभी 20 से 25 किलोग्राम ही प्याज की बिक्री प्रतिदिन हो पा रही है.
प्याज की कीमतों में वृद्धि से लोग परेशान बारिश के कारण प्याज की फसल हुई नष्ट
मधुबनी में भी प्याज की कीमत काफी बढ़ गई है. लोग प्याज के दाम सुनकर ही परेशान हो जाते हैं और नहीं खरीद पा रहे हैं. व्यापारी ने बताया कि प्याज महंगा होने से लोग कम खरीद रहे हैं, इससे हमारी आमदनी कम हो गई है.उनका कहना था कि हफ्ता-दस दिन में प्याज के और महंगा होने के आसार हैं, क्योंकि बारिश के कारण प्याज की फसल नष्ट हो गई थी.
प्याज का दाम पहुंचा 120 रुपये किलो प्याज की कीमतों में वृद्धि से लोग परेशान
रोहतास जिले में भी इन दिनों प्याज की कीमत में वृद्धि से लोगों के आंख से आंसू निकल रहे हैं. सासाराम में प्याज का थोक और खुदरा भाव सातवें आसमान पर है. फिलहाल सासाराम के थोक मंडी में प्याज 100 से 120 रुपये किलो बिक रहे हैं.