रांची/पटना:रिम्स में लालू प्रसाद यादव की देखरेख कर रहे डॉक्टर डॉ. डीके झा ने बताया कि लालू प्रसाद को डॉक्टरों की तरफ से एक मालदह आम खाने की इजाजत दी गई थी. लेकिन कभी-कभार वो एक-दो आम ज्यादा खा लेते हैं. इससे उनके शुगर लेवल में मामूली रूप से बढ़त देखी गई जो आम खाने से स्वाभाविक बात है.
डॉक्टर ने बताया कि शुगर लेवल बढ़ने के बाद इंसुलिन की मात्रा बढ़ा दी गई है. हालांकि, इससे चिंता की कोई बात नहीं है. डॉक्टर ने बताया कि लालू का डेली रूटीन टेस्ट हो रहा है. लालू प्रसाद का बीपी सामान्य है. डॉक्टर झा ने बताया कि लालू के चेकअप के लिए ईसीजी मशीन रविवार तक लग जाएगी. लेकिन दूसरे विभाग वालों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है.