पटना:पटना साहिब लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रवि शंकर प्रसाद के लिए आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में अचानक अफरातफरी मच गई. शहर केगुलजारबाग हाट में अचानक एक कार्यकर्ता अति उत्साहित होकर फूल और कागज बरसाने वाला तोप लेकर भीड़ में आ गया. उस कागज बरसाने वाले तोप को देखकर बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कार्यकर्ता को जमकर फटकार लगाई.
कार्यकर्ता ने जनसभा में किया तोप फायर
पथ निर्माण मंत्री ने कार्यकर्ता को उस पटाखे को छोड़ने से मना किया, लेकिन कार्यकर्ता विनोद कुमार ने समझाने के बाबजूद उस तोप से फायर कर दिया. कागज बरसने की इस घटना को देख कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के सुरक्षाकर्मियों ने उस युवक को गिरफ्त में लेनी चाही, लेकिन उसे समझा-बुझाकर छोड़ दिया गया.
पुलिस ने किया स्थिति को सामान्य
कार्यकर्ता की इस हरकत से कुछ पल के लिए जनसभा में हड़कंप मच गया. वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस ने स्तिथि को सामान्य किया.