पटना: स्वाभिमान बटालियन के चयनित अभ्यर्थियों को एक से 25 मार्च तक योगदान करने का निर्देश मिला है. दो और तीन फरवरी को सिपाही के पद पर पटना के गर्दनीबाग में दक्षता परीक्षा हुई थी. 558 अभ्यर्थियों में से 454 अभ्यर्थियों का स्वाभिमान बटालियन में चयन हुआ है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: 24 घंटे में 4 की जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
एक मार्च से 25 मार्च तक का वक्त
बिहार स्वाभिमान पुलिस बटालियन में सिपाही के पद पर चयनित 454 अभ्यर्थियों को एक से 25 मार्च तक योगदान करने का निर्देश दिया गया है. इस बात की जानकारी केंद्रीय चयन पर्षद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सिपाही के पद पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा के आधार पर शारीरिक दक्षता परीक्षा दो और तीन फरवरी को पटना हाई स्कूल गर्दनीबाग में ली गयी थी.
मूल अभिलेख के साथ योगदान करने का निर्देश
जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि चयनित अभ्यर्थी अपने मूल अभिलेख के साथ 1 मार्च से 25 मार्च तक समादेष्टा बिहार स्वाभिमान बटालियन वाल्मिकीनगर, बगहा कार्यालय में योगदान कर आगे की प्रक्रिया में शामिल हों. वहीं अधिक जानकारी के लिए केंद्रीय चयन पर्षद ने बताया है कि इसके बारे में csbc.bih.nic.in वेबसाइट पर अधिक जानकारी ली जा सकती है. इस वाहिनी में नियुक्ति के लिए बिहार में अधिसूचित अनुसूचित जनजाति की महिलाएं ही पात्र हैं.