पटना: तेज प्रताप यादव के बाउंसर द्वारा पत्रकारों पर किये गये हमले के मामले में अब तक रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हुई है. यह हमला 19 मई को मतदान के दौरान का है. इस हमले में कई पत्रकार घायल हुए थे. जिसके बाद चुनाव आयोग ने पटना के डीएम से रिपोर्ट तलब किया था.
चुनाव आयोग के अधिकारी से बातचीत में जानकारी मिली की डीएम द्वारा रिपोर्ट पूर्ण नहीं करने की बात कही जा रही है. दरअसल 19 मई को तेज प्रताप यादव मतदान करने पटना के वेटरनरी ग्राउंड स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे थे. मतदान के बाद पत्रकारों द्वारा बातचीत करने की कोशिश के दौरान एक फोटोग्राफर के पैर पर तेज प्रताप की गाड़ी का पहिया चढ़ गया था.
क्या है मामला