पटना:लंबे समय से बहाली के इंतजार में बैठे बिहार के युवा अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. बिहार के कई विभागों में बड़ी संख्या में नौकरियों के लिए बहाली प्रक्रिया शुरू होने वाली है. बिहार में अगले साल चुनाव होने हैं, ऐसे में अगले 1 साल युवाओं के लिए एक के बाद एक कई बेहतरीन अवसर मिलने की संभावना है.
पिछले कई सालों से बिहार में युवाओं के लिए नौकरी किसी ख्वाब से कम नहीं रही है. लंबे समय से कई सरकारी विभागों में बड़ी संख्या में पद खाली पड़े हैं, लेकिन उन पर बहाली की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है. वहीं, अगर कहीं बहाली की प्रक्रिया शुरू की हुई तो किसी न किसी विवाद में फंस कर रह गई है. इसका एक उदाहरण है वर्ष 2014 में प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा है, जिसके तहत करीब 14 हजार ग्रुप-सी के पदों पर बहाली होनी थी. लेकिन 5 साल बाद भी यह प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हुई.
बंपर नौकरियां...
हालांकि, इसके बहुत जल्द ही पूरी होने की उम्मीद जगी हैं. इसके साथ साथ बिहार कर्मचारी चयन आयोग बहुत जल्द सचिवालय सहायक के करीब 4000 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू करेगा. बिहार में 1 लाख शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया भी शुरू हो रही है. वहीं, बिहार पुलिस में बड़ी संख्या में सिपाही, चालक और दरोगा के पदों पर बहाली की प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है. बिहार विधान परिषद ने भी सहायक और अनुदेशक समेत कई पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 19 अगस्त से शुरू होंगे.