पटना: बिहार में प्रचंड ठंड का कहर जारी है. ठंड की ठिठुरन के बीच ट्रेन का इंतजार करना गरीब यात्रियों को भारी पड़ रहा है. लोगों के रूकने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है.रैन बसेरों की संख्या कम होने से लोगों को खुद सर्दी से बचने का इंतजाम करना पड़ रहा है. लेकिन गरीबों के पास कोई रास्ता नहीं सिवाय ठंड में ठिठुरने के सिवाय.
ईटीवी भारत, रात को पटना जक्शन पहुंचा
ईटीवी भारत की टीम रात्रि 12:00 बजे पटना जंक्शन पर यह जानने पहुंची कि पटना जंक्शन पर किस तरह से लोग ठंड में रात गुजार रहे हैं. देखा गया कि काफी लोग पटना जंक्शन के टिकट काउंटर के फर्श पर चादर और कंबल में लिपटे हुए सोए हैं. तो कई लोग ठिठुरते हुए सोने की कोशिश करते दिखे. रेलवे स्टेशन के अंदर और टिकट गैलरी में कई लोग जमीन पर सो रहे थे. पूछने पर लोगों ने बताया कि यहां आस-पास नजदीक में रैन बसेरा नहीं है जिस कारण उन्हें यहीं रात गुजारने को मजबूर होना पड़ रहा है.