पटना: राजधानी में कोरोना काल के दौरान लोग पेयजल के लिए परेशान हो रहे हैं. शहर में नगर निगम लोगों की प्यास बुझाने के लिए घर-घर पानी की सप्लाई तो करता ही है, साथ ही सार्वजनिक जगहों पर गर्मी के मौसम में निगम प्रशासन द्वारा लोगों को शुद्ध पानी भी पिलाया जाता है. राजधानी पटना के विभिन्न भीड़ वाले इलाकों में निगम प्रशासन पेयजल की व्यवस्था करता है. निगम प्रशासन ने लोगों की प्यास बुझाने का दावा किया था. सरकार और निगम प्रशासन के दावों का ईटीवी भारत ने जायजा लिया.
ये भी पढ़ें-CM नीतीश ने की कोरोना संक्रमण की समीक्षा, पंचायत स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर बनाने का आदेश
गांधी मैदान का लिया जायजा
राजधानी पटना में इन दिनों तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है. हर दिन तपिश बढ़ती जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ संक्रमण भी अपना पैर पसार रहा है. गांधी मैदान इलाके में हर दिन हजारों लोग अपनी सफर की शुरुआत करते हैं. गांधी मैदान इलाके से लोग अशोक राजपथ होते हुए पीएमसीएच, पटना यूनिवर्सिटी सहित गायघाट की ओर जाते हैं. वहीं, दूसरी ओर दानापुर कि और भी लोग जाते हैं. बिहार सरकार द्वारा यहां सरकारी बस डिपो की भी व्यवस्था की गई है.
पीने के पानी के लिए भटकते लोग
सरकारी बसों के माध्यम से हर दिन हजारों लोग बिहार के विभिन्न जिलों में जाते हैं. गर्मी के मौसम में खासकर तपिश के समय लोगों को अधिक प्यास लगती है. प्यास बुझाने के लिए लोग इधर-उधर भटकते भी रहते हैं. निगम प्रशासन की तरफ से यहां पर शुद्ध पेयजल के लिए टंकी की व्यवस्था तो की गई थी, लेकिन ये टंकी 3 सालों से बंद है. यहां पर पानी तो छोड़िए, टंकी में टोटी का भी पता नहीं है.
''इस टंकी को चालू करने के लिए निगम प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई कर्मी नहीं आए हैं. लोग पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकते हैं. ठेले वाले उनकी प्यास बुझाते हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो निगम प्रशासन के कर्मी सिर्फ टैक्स लेने के लिए इस इलाके में आते हैं. शुद्ध पेयजल टंकी की मरम्मती को लेकर कोई भी कार्य योजना उनकी तरफ से नहीं की जाती है''- स्थानीय
इनकम टैक्स चौराहे का निरीक्षण
बढ़ती तपिश के मौसम में लोगों की प्यास बुझाने के लिए निगम प्रशासन की तरफ से इनकम टैक्स चौराहे पर पहले शुद्ध पेयजल की टंकी लगाई गई थी. लेकिन, कुछ सालों से उस टंकी को वहां से निगम प्रशासन ने समाप्त कर दिया. यहां पर शुद्ध पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है.
ट्रैफिक पुलिस के लिए भी नहीं व्यवस्था
इनकम टैक्स चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस भी है, लेकिन उनके लिए भी पानी की कोई व्यवस्था निगम प्रशासन या सरकार की तरफ से नहीं की गई है. इनकम टैक्स चौराहे पर रिक्शा चालक की मानें तो वो पटना में 1 साल से रिक्शा चला रहा है. इनकम टैक्स चौराहा से वो गांधी मैदान या फिर राजा बाजार के इलाके तक लोगों को छोड़ने जाता है.
''इस इलाके में शुद्ध पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है. पहले मैं बिजली विभाग की कैंटीन में काम करता था और अब रिक्शा चला रहा हूं. 1978 से ही हम पटना में हैं पहले सड़क किनारे शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हुआ करती थी, लेकिन अब नहीं है''-रामू, पटना वासी
ये भी पढ़ें-'बिहार में अभी लॉकडाउन के हालात नहीं, कोविड गाइडलाइन का लोग करें पालन': स्वास्थ्य मंत्री
बोरिंग रोड चौराहे पर पड़ताल
गर्मी के मौसम में लोगों की प्यास बुझाने के लिए सरकार की तरफ से लंबे-लंबे दावे किए जाते हैं. लेकिन, उनके दावों की जमीनी हकीकत कुछ और ही होती है. शुद्ध पेयजल को लेकर हम राजधानी पटना के विभिन्न इलाके में पड़ताल के दौरान बोरिंग रोड चौराहा पहुंचे. सरकार की तरफ से सड़क पर चलने वाले राहगीरों के लिए प्यास बुझाने को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई है.