बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'राजद के 15 वर्षों के शासनकाल में बिहार गर्त में चला गया'-पढ़िये शाम सात बजे तक की 10 बड़ी खबरों में

बिहार की शाम सात बजे तक की बड़ी खबरों में पढ़िये, प्रशांत किशोर ने कहा-'राजद के 15 वर्षों के शासनकाल में बिहार गर्त में चला गया'. नेता प्रतिपक्ष बोले- कृषि विभाग में व्याप्त है भ्रष्टाचार, शीतकालीन सत्र में BJP सरकार को घेरेगी. आईआईटी पटना में मनाया गया 9वां दीक्षांत समारोह. IPS आदित्य कुमार के ठिकानों पर निगरानी का छापा. गयाः जमीन विवाद में भू-माफियाओं ने वकील को पीटा.

7 PM
7 PM

By

Published : Dec 7, 2022, 7:07 PM IST

1. प्रशांत किशोर ने कहा-'राजद के 15 वर्षों के शासनकाल में बिहार गर्त में चला गया'
प्रशांत किशोर ने कहा कि सभी पार्टियां विकास का दावा करती है, लेकिन विकास कोई पार्टी नहीं करती. राजद के पंद्रह वर्षों के शासन काल में बिहार गर्त में चला गया और वह आज विकास की बातें कर रहे हैं. उनको मैं गंभीरता से नहीं ले सकता. जन सुराज यात्रा पर (Jan Suraj Yatra) निकले प्रशांत किशोर पूर्वी चंपारण जिला के विभिन्न प्रखंडों का दौरा करते हुए चिरैया पहुंचे थे.

2. BPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन खत्म, छात्रों के प्रतिनिधिमंडल की हाेगी अधिकारियों से बातचीत
पटना में दो घंटा तक जेपी गोलंबर पर प्रदर्शन (BPSC candidates Protest in Patna)करने के बाद बीपीएससी अभ्यर्थियों ने सड़क खाली कर दिया. इस तरह छात्रों का प्रदर्शन समाप्त हो गया. छात्रों का प्रतिनिधिमंडल अधिकारियों के समक्ष अपनी बातों को रखने गया है. पढ़ें पूरी खबर..

3. भागलपुर SSP पीरपैंती नीलम हत्याकांड पर भटका रहे हैं : संजय जायसवाल
भागलपुर के पीरपैंती में नीलम देवी की निर्मम हत्या (Pirpainti women Murder case) पर भाजपा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीलम देवी हत्याकांड से समाज हतप्रभ है. हत्या के बाद भागलपुर पुलिस सही तथ्यों को नहीं बता रही है. पढ़ें पूरी खबर..

4. नेता प्रतिपक्ष बोले- कृषि विभाग में व्याप्त है भ्रष्टाचार, शीतकालीन सत्र में BJP सरकार को घेरेगी
पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Former Agriculture Minister Sudhakar Singh) विधानसभा के शीतकालीन सत्र में वो एक निजी विधेयक सदन में लाएंगे. इसको लेकर अब बिहार में सियासत तेज हो गयी है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के द्वारा लगाए गए कृषि बिभाग में भ्रष्टाचार के आरोपों का समर्थन किया है. वहीं इस बार शीतकालीन सत्र में भी भाजपा इस मुद्दे पर सदन में सरकार को घेरने का काम करेगी.

5. आईआईटी पटना में मनाया गया 9वां दीक्षांत समारोह, गोल्ड और स्लिवर मेडल से सम्मानित हुए टॉपर
आईआईटी पटना में 9वा दीक्षांत समारोह मनाया (9th convocation Ceremony in IIT Patna) गया. आईआईटी पटना के 521 छात्र छात्राओं को पासआउट डिग्री और कई अन्य छात्र छात्राओं को गोल्ड और स्लिवर मेडल से सम्मानित किया गया. दो साल बाद इस बार भव्य समारोह का आयोजन किया गया था.

6. कुशल युवा प्रोग्राम की वर्षगांठ पर होगा भव्य कार्यक्रम का आयोजन
16 दिसंबर को पटना के ज्ञान भवन में कुशल युवा कार्यक्रम (sixth anniversary of Kushal Yuva Program) के छठे वर्षगांठ का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित कई नेता को आमंत्रित किया गया है. कुशल युवा कार्यक्रम के तहत युवाओं को तकनीकी कौशल का प्रशिक्षण दिया जाता है. पढ़ें पूरी खबर...

7. IPS आदित्य कुमार के ठिकानों पर निगरानी का छापा, 20 लाख नकद और 90 लाख बैंक खाते में मिले
आईपीएस आदित्य कुमार के ठिकानों पर निगरानी ने छापा मारा है. छापेमारी में फरार आईपीएस के ठिकानों से 20 लाख नकद और 90 लाख रुपये (Vigilance recovered Property worth crores) बैंक खातों में मिले. इसके अलावा भी कई अन्य संपत्तियों का पता चला है. पढ़ें पूरी खबर..

8. 'न बनाएंगे और न बेचेंगे शराब', पटना के कोलहाचक में लोगों ने लिया संकल्प
पटना के एक गांव में लोगों ने सामूहिक रूप से शराब नहीं बनाने और बेचने का संकल्प (Villagers resolved not to sell liquor) लिया. लोगों ने कहा कि अब से शराब से कोई रिश्ता नहीं रखेंगे. लोगों ने इस बाबत थाना में भी लिखित आवेदन दे दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

9. अररिया में पेट्रोल पंप लूटकांड में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार, दो फरार
Araria Crime News अररिया में हुए पेट्रोल पंप लूटकांड (Loot In Araria) में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में फिलहाल दो आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. पढ़ें पूरी खबर...

10. गयाः जमीन विवाद में भू-माफियाओं ने वकील को पीटा, एसएसपी से लगाई मदद की गुहार
गया में एक अधिवक्ता के साथ जमीन विवाद (Land Dispute in Gaya ) को लेकर कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. वकील का आरोप है कि वह अपने पुराने घर की मरम्मती कराने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान उनके साथ मारपीट की गई और उनके घर में ताला लगा दिया गया. पढ़ें पूरी खबर..

ABOUT THE AUTHOR

...view details