1. प्रशांत किशोर ने कहा-'राजद के 15 वर्षों के शासनकाल में बिहार गर्त में चला गया'
प्रशांत किशोर ने कहा कि सभी पार्टियां विकास का दावा करती है, लेकिन विकास कोई पार्टी नहीं करती. राजद के पंद्रह वर्षों के शासन काल में बिहार गर्त में चला गया और वह आज विकास की बातें कर रहे हैं. उनको मैं गंभीरता से नहीं ले सकता. जन सुराज यात्रा पर (Jan Suraj Yatra) निकले प्रशांत किशोर पूर्वी चंपारण जिला के विभिन्न प्रखंडों का दौरा करते हुए चिरैया पहुंचे थे.
2. BPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन खत्म, छात्रों के प्रतिनिधिमंडल की हाेगी अधिकारियों से बातचीत
पटना में दो घंटा तक जेपी गोलंबर पर प्रदर्शन (BPSC candidates Protest in Patna)करने के बाद बीपीएससी अभ्यर्थियों ने सड़क खाली कर दिया. इस तरह छात्रों का प्रदर्शन समाप्त हो गया. छात्रों का प्रतिनिधिमंडल अधिकारियों के समक्ष अपनी बातों को रखने गया है. पढ़ें पूरी खबर..
3. भागलपुर SSP पीरपैंती नीलम हत्याकांड पर भटका रहे हैं : संजय जायसवाल
भागलपुर के पीरपैंती में नीलम देवी की निर्मम हत्या (Pirpainti women Murder case) पर भाजपा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीलम देवी हत्याकांड से समाज हतप्रभ है. हत्या के बाद भागलपुर पुलिस सही तथ्यों को नहीं बता रही है. पढ़ें पूरी खबर..
4. नेता प्रतिपक्ष बोले- कृषि विभाग में व्याप्त है भ्रष्टाचार, शीतकालीन सत्र में BJP सरकार को घेरेगी
पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Former Agriculture Minister Sudhakar Singh) विधानसभा के शीतकालीन सत्र में वो एक निजी विधेयक सदन में लाएंगे. इसको लेकर अब बिहार में सियासत तेज हो गयी है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के द्वारा लगाए गए कृषि बिभाग में भ्रष्टाचार के आरोपों का समर्थन किया है. वहीं इस बार शीतकालीन सत्र में भी भाजपा इस मुद्दे पर सदन में सरकार को घेरने का काम करेगी.
5. आईआईटी पटना में मनाया गया 9वां दीक्षांत समारोह, गोल्ड और स्लिवर मेडल से सम्मानित हुए टॉपर
आईआईटी पटना में 9वा दीक्षांत समारोह मनाया (9th convocation Ceremony in IIT Patna) गया. आईआईटी पटना के 521 छात्र छात्राओं को पासआउट डिग्री और कई अन्य छात्र छात्राओं को गोल्ड और स्लिवर मेडल से सम्मानित किया गया. दो साल बाद इस बार भव्य समारोह का आयोजन किया गया था.