पटना: हैदराबाद में हुए आरोपियों के एनकाउंटर के बाद पूरे देश में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. आम लोगों के साथ-साथ महिला पुलिसकर्मी भी अपनी खुशी जाहिर कर रही हैं. राजधानी के चौक-चौराहों पर अपनी ड्यूटी में तैनात महिला सिपाही इस एनकाउंटर पर खुशी जताई हैं.
हैदराबाद एनकाउंटर: बोलीं महिला पुलिसकर्मी- ऐसे लोगों के साथ यही करना चाहिए
महिला पुलिसकर्मी ने कहा कि अपराधियों को उसकी सजा मिल गई है. इससे बड़ी खुशी की क्या बात हो सकती है. उनका ये भी कहना था कि जिस तरह देश में दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ती जा रही है. उसपर काबू पाना बहुत जरूरी था.
महिला पुलिसकर्मी ने कहा कि अपराधियों को उसकी सजा मिल गई है. इससे बड़ी खुशी की क्या बात हो सकती है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें भी कभी इस प्रकार का मौका मिले तो वे भी यही करती. महिला पुलिसकर्मियों का ये भी कहना था कि जिस तरह देश में दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ती जा रही है. उसपर काबू पाना बहुत जरूरी था.
मारे गए चारों आरोपी
बता दें कि हैदराबाद दुष्कर्म कांड में पुलिल ने तड़के सुबह चारों अरोपियों को मार गिराया है. ये आरोपी पुलिस की गिरफ्त से भाग निकले थे. जिसका पुलिस ने पीछा कर उसे एनकाउंटर में मार गिराया.