बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RCP Singh : 'नीतीश बाबू, गांव में रहकर मैंने UPSC पास की थी... आज देखिए शिक्षा का स्तर'

बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर प्रशांत किशोर लगातार हमला करते हैं. इसी कड़ी में पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने नीतीश और लालू राज पर हमला किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

RCP Singh Etv Bharat
RCP Singh Etv Bharat

By

Published : Apr 20, 2023, 10:36 PM IST

पटना :पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह गाहे-बगाहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर निशाना साधते रहते हैं. एक बार फिर से जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था के बहाने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा ''आपको पता है न नीतीश बाबू, कि आज बिहार में एक भी शैक्षणिक स्थान की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर नहीं है.''

ये भी पढ़ें - Bihar Badlo Road Show: तेजस्वी को सीएम का ताज नहीं देंगे नीतीश, आरसीपी बोले- जदयू का जहाज डूब गया है

'एक भी शैक्षणिक स्थान की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर नहीं' : आरसीपी सिंह ने ट्वीट किया, '' बिहार में शिक्षा का बुरा हाल ! नीतीश बाबू, आप तो जानते ही हैं कि बिहार ज्ञान की भूमि रही है. नालंदा विश्वविद्यालय, उदंतपुरी विश्‍वविद्यालय (बिहार शरीफ), विक्रमशिला विश्वविद्यालय जैसी विश्व विख्यात संस्थाएं बिहार में ही थी. भारतवर्ष के साथ-साथ विदेशों के विद्यार्थीगण भी यहां ज्ञान अर्जन करते थे. पर आज बिहार में एक भी शैक्षणिक स्थान की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर नहीं है. विगत 33 वर्षों में बिहार पर या तो श्रीमान लालू जी के परिवार ने या आपने ही शासन किया है. आपने कभी सोचा कि कैसे बिहार शिक्षा के क्षेत्र में इतना पिछड़ गया ?''

'शिक्षकों से आप क्या काम करा रहे हैं' :आरसीपी सिंह ने आगे लिखा, ''आज बिहार की शिक्षा व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है. सरकारी विद्यालयों में प्राथमिक, माध्यमिक एवं इंटर तक की शिक्षा का कोई स्तर ही नहीं रहा है. उच्च शिक्षा की स्थिति तो और भी बदतर है ! विद्यार्थियों का ज्ञान न्यूनतम स्तर पर भी नहीं है. शिक्षकों को अध्यापन को छोड़कर अन्य कार्यों में व्यस्त रखा जाता है. कभी जनगणना, कभी पशु गणना, कभी जातीय गणना, कभी चुनाव संबंधित कार्य, कभी शराबबंदी इत्यादि. जबकि शिक्षकों का पहला धर्म एवं कर्तव्य विद्यार्थियों को ज्ञानार्जन कराना है परंतु आप उनसे कौन-कौन सा काम करा रहे हैं ?''

'बिहार में पहले से शिक्षा का स्तर गिरा' :नीतीश बाबू, हम लोग जब विद्यार्थी थे (1960-80), तो बिहार में शिक्षा की ऐसी स्थिति नहीं थी. मैंने तथा मेरे जैसे हजारों साथियों ने अपनी प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाई स्कूल तक की शिक्षा गांव के स्कूल में प्राप्त की थी. उस समय विद्यालयों में भवन एवं अन्य सुविधाओं का अभाव था परंतु शिक्षकों में अध्यापन के प्रति इतनी लगन थी कि उस समय शिक्षा का स्तर उच्च कोटि का था. गांव के विद्यालयों में पढ़कर मैंने और मेरे जैसे कई साथियों ने UPSC की परीक्षा पास की थी. वो भी बिना ट्यूशन और कोचिंग के ! समझिए, बिहार में उस समय शिक्षा का क्या स्तर था.

'पाठशाला, पाकशाला और विद्यालय, भोजनालय बन गया' : आरसीपी सींह से नीतीश कुमार को संबोधित करते हुए कहा कि, आप भी अपना खुद का उदाहरण देखिए. आपने गांव में पढ़ाई नहीं की लेकिन कस्बे के विद्यालय (बख्तियारपुर) में पढ़कर आप इंजीनियर बन गए. मैं अपने गांव में आज देखता हूं कि बच्चों ने सरकारी विद्यालयों में दाखिला करा रखा है परंतु अपनी पढ़ाई, ट्यूशन या कोचिंग के माध्यम से ही कर रहे हैं. नीतीश बाबू, सरकारी स्कूल अब पाठशाला नहीं पाकशाला बन कर रह गए हैं, तथा विद्यालय भी भोजनालय हो चुका है !

शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों तथा प्रधानाचार्यों की जिम्मेदारी गुणात्मक शिक्षा (quality education) न होकर मध्यान भोजन (mid day meal ) हो गई है. फिर ऐसे में शिक्षा का स्तर कैसे सुधर सकता है नीतीश बाबू ? आप तो भाषण देंगे कि शिक्षा का बजट इस वर्ष 40 हजार करोड़ से भी ज्यादा का है. सही है, परंतु रोना भी तो यही है ! सरकारी खजाने से प्रति वर्ष 40 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च हो रहे हैं और बच्चों के ट्यूशन एवं कोचिंग पर अभिभावकों का भी सरकारी बजट से कई गुना ज्यादा पैसा खर्च हो रहा है. इस पर आपका ध्यान गया है मुख्यमंत्री महोदय ? शायद नहीं.

''आपकी नींद कब खुलेगी नीतीश बाबू ?'' :आप बच्चे को पोशाक, पुस्तकें, साइकिल का पैसा देते हैं. परंतु कोचिंग और ट्यूशन का पैसा तो उनके अभिभावक ही देते हैं. सरकारी विद्यालयों में गरीब बच्चे ही ज्यादा पढ़ते हैं, अब बताइए वो कैसे पढ़ें ? उनके पास ट्यूशन और कोचिंग का पैसा नहीं है. इसलिए नीतीश बाबू समझिए, अब समय आ गया है कि बच्चों की पढ़ाई के लिए उनके खातों में ट्यूशन तथा कोचिंग के लिए पैसे एक मानक बनाकर ट्रांसफर किए जायें जिससे गरीब बच्चे ज्ञानार्जन करने से वंचित न रह जाएं. आपकी नींद कब खुलेगी नीतीश बाबू ? क्या आप कुर्सी की ही चिंता में डूबे रहिएगा मुख्यमंत्री महोदय ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details