पटनाः दिल्ली से पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपने आवास पर आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की. साथ ही उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं भी दी. वहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बीजेपी के सारे मंत्रियों को कहा है कि वह आप लोगों से मिले और इस योजना का लाभ कितने लोगों तक पहुंचा है उसके बारे में जानकारी लें.
पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से उनके आवास पर पहुंचे लोगों ने इस योजना के बारे में प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. केंद्रीय मंत्री ने सभी लाभार्थियों से एक-एक कर उनसे मुलाकात की और उनके बीच बैठकर योजना कितना समय पर काम कर रहा है, इसके बारे में भी जानकारी ली और कहां की प्रधानमंत्री जी ने आप सभी लोगों को दीपावली की शुभकामना भेजी है.
लाभार्थी से हाल-चाल पूछते रविशंकर प्रसाद रविशंकर प्रसाद ने लाभार्थियों से की मुलाकात
रविशंकर प्रसाद ने लाभार्थियों से चर्चा करते हुए कहा कि इस बार दिल्ली में फैसला हुआ है कि सारे मंत्री सभी सांसद देशभर में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों से मुलाकात करेंगे और उनसे हाल-चाल पूछेंगे. आप लोग आए मिलने के लिए हमें बहुत अच्छा लगा. आयुष्मान भारत की यह योजना जो चल रही है वह पूरे भारत में लगभग 10 करोड़ परिवार के 50 करोड़ लोगों को हर साल 5 करोड़ रूपए इलाज के लिए देंगे. चाहे वह सरकारी अस्पताल हो या प्राइवेट अस्पताल उन सभी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के कार्ड के माध्यम से अपना सस्ता इलाज करवा सकते है.
आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों से मिले रविशंकर प्रसाद हालांकि वहां पहुंचे कुछ लोगों ने शिकायत करते हुए कहा कि अभी भी हम लोगों के कार्ड में कुछ प्रॉब्लम है. जिससे इलाज कराने में कठिनाई आ रही है. जिसके बाद रविशंकर प्रसाद ने तत्काल अपने पीएस को कहा कि इनका कार्ड आप जल्द चेक करवा कर सही करवाइए.
लाभार्थी से मुलाकात करते केंद्रीय मंत्री कार्ड कर रहा संजीवनी का काम
वहीं आयुष्मान भारत योजना से अपनी पत्नी का इलाज करा रहे कृष्णा चौधरी ने कहा कि हमारी पत्नी को कैंसर हो गया है. जिसका इलाज पटना में ही महावीर कैंसर संस्थान में करा रहे है. लगभग 6 से7 महीनों से मेरी पत्नी का इलाज इस संस्थान में चल रहा है. इसके साथ ही इलाज के लिए बिहार सरकार के तरफ से भी मदद मिल रही है. आयुष्मान भारत योजना का कार्ड जो बना है वह गरीबों के लिए संजीवनी का काम कर रहा है.