बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PM मोदी के बाद रविशंकर प्रसाद ने चखा लिट्टी-चोखा का स्वाद, बोले- मन प्रसन्न हो गया

दिल्ली में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से 'हुनर हाट' का आयोजन किया गया है. यहां एक स्टॉल पर बिहारी व्यजंन लिट्टी-चोखा और मिठाईयां बिक रही हैं. कुछ दिनों पहले पीएम मोदी ने लिट्टी-चोखा का स्वाद लिया था. अब रविशंकर प्रसाद भी वहां पहुंचे.

लिट्टी-चोखा खाने पहुंचे रविशंकर प्रसाद
लिट्टी-चोखा खाने पहुंचे रविशंकर प्रसाद

By

Published : Feb 23, 2020, 6:31 PM IST

नई दिल्ली/पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद केंद्रीय कानून रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली के 'हुनर हाट' में बिहारी व्यंजन चखा. शनिवार को उन्होंने हुनर हाट में लगे बिहारी स्टॉल पर लिट्टी-चोखा गया. जिसके बाद उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसके तस्वीरें भी साझा की.

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि, 'दिल्ली के इंडिया गेट पर हुनरहाट में देश के कारीगरों का हुनर देखा. बहुत अच्छा लगा.' उन्होंने आगे लिखा कि 'अपने बिहार का लिट्टी-चोखा और चंद्रकला खा कर मन प्रसन्न हो गया.'

मंत्री रविशंकर प्रसाद ने हुनर हाट में लगे स्टॉलों का किया निरीक्षण

ये भी पढ़ें:PM मोदी ने 'मन की बात' में छलकाया लिट्टी-चोखे का स्वाद, जान लीजिए इसे बनाने का देसी अंदाज

लिट्टी-चोखा खाते पीएम मोदी सोशल मीडिया पर छाए

बता दें कि बीते बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने 'हुनर हाट' में शिरकत किया. यहां उन्होंने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया. इस दौरान पीएम मोदी बिहार के व्यंजनों के स्टॉल पर पहुंचे. बिना देरी किये हुए पीएम मोदी ने बिहार की फेमस डिश लिट्टी-चोखा का स्वाद चखा और जमकर इसकी तारीफ भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details