बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूची में शरद यादव को नहीं मिली जगह, शहाबुद्दीन भी हुए बाहर

गुरुवार को आरजेडी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की. इस सूची में काफी उलट-फेर देखने को मिल रहा है. शहाबुद्दीन और शरद यादव का नाम सूची में नहीं है जबकि उदय नारायण चौधरी को जगह मिली है.

शहाबुद्दीन और शरद यादव
शहाबुद्दीन और शरद यादव

By

Published : Mar 5, 2020, 3:59 PM IST

पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने अपनी जो नई कार्यकारिणी बनाई है, उसमें सजायाफ्ता शहाबुद्दीन को जगह नहीं मिली है. साथ ही वरिष्ठ नेता शरद यादव को भी लालू ने अपनी नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नहीं रखा है.

आरजेडी की बैठक

आरजेडी नेता कमरे आलम ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बारे में जानकारी दी. कार्यकारिणी में तमाम वही नाम हैं जो पहले थे. लेकिन, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में शहाबुद्दीन को हटाकर अब उनकी पत्नी हिना साहब को शामिल किया गया है.

आरजेडी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूची

ये भी पढ़ें:पटना: नाला उड़ाही का काम नए नगर आयुक्त के भरोसे, अब तक नहीं हुआ टेंडर का काम

इन सदस्यों को मिली जगह

बता दें कि राजद में शामिल हुए उदय नारायण चौधरी को तो जगह मिल गई है. लेकिन, वरिष्ठ नेता शरद यादव को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लालू यादव ने जगह नहीं दी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद हैं जबकि राष्ट्रीय प्रधान महासचिव पहले की तरह ही मोहम्मद कमर आलम हैं. वहीं, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह, राबड़ी देवी और शिवानंद तिवारी हैं. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव, कांति सिंह, विद्यासागर निषाद, ललित यादव, भोला यादव, रणविजय सिंह और सर्वजीत पासवान बनाए गए हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details