बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छठ गीत 'माई खातिर' रिलीज, रंजना झा की आवाज में जादू, पुष्य मित्र और मोना झा की जोड़ी शानदार

Maai Khatir Chhath Song: बिहार में लोक आस्था का महापर्व छठ जल्द ही शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर गायक छठ के लेटेस्ट सॉन्ग रिलीज कर रहे हैं. सीमेज पटना ने भी इस बार छठ गीत माई खातिर रिलीज किया है. यहां देखें वीडियो.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 7, 2023, 2:14 PM IST

छठ गीत 'माई खातिर' रिलीज, रंजना झा की आवाज में जादू, पुष्य मित्र और मोना झा की जोड़ी शानदार

पटना:लोक आस्था का महापर्व छठ 17 नवंबर से शुरू हो रहा है. इसको लेकर गायक भी छठ गीत रिलीज करने लगे हैं. इसी कड़ी में सीमेज पटना द्वारा छठ गीत माई खातिर रिलीज किया गया है. जिसमें संगीत नाटक अवार्ड से सम्मानित रंजना झा ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. इस गाने में पुष्य मित्र और मोना झा मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. सिमेज द्वारा महापर्व छठ को लेकर एक ऐसे गाने की प्रस्तुति की गई है जिसमें आधुनिकता और पाश्चात्य संस्कृति के आकर्षण के बीच ग्लोबल वर्ल्ड में बिहार के युवाओं की नई छवि प्रस्तुत करता है.

लोक आस्था का महापर्व छठ

गाने के पीछे है खूबसूरत कहानी: इस छठ गीत में एक कहानी भी साथ-साथ चलती है जो नए बिहार की छवि गढ़ती है. जिसके युवा आज ग्लोबल वर्ल्ड में अपने प्रदेश और परिवार का नाम तो रोशन कर ही रहे हैं, साथ ही अपनी माटी से भी उनका प्रेम कम नहीं है. इस गीत में एक ऐसे बेटे की कहानी है जो अपनी मां के लिए छठ करता है. उसकी मां बीमार रहती है बेटे की नौकरी हो जाए इसलिए मां ने जो मन्नत मांगी थी उसे भी उसका बेटा पूरा कर रहा होता है.

बेटा पूरा करता है मां का सपना
हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे बिहार के युवा:छठ गीत माई खातिर को लेकर सिमेज के डायरेक्टर नीरज अग्रवाल ने कहा कि "इस गाने को बनाने का मकसद यह था कि जब भी बिहारी युवाओं का जिक्र होता है, तब लोगों के मन में अक्सर बिहार के युवाओं की नकारात्मक छवि बनती है. अगर थोड़ी सी सकारात्मक छवि होती भी है तो वह इस आईएएस -आईपीएस को लेकर होती है. अब दौर बदल गया है बिहार के युवा सीमेज जैसे संस्थानों से पढ़ाई कर वैश्विक परिपेक्ष में अपनी धाक जमा रहे हैं."गाने में है मां का प्यार और दोस्तों का साथ: उन्होंने कहा कि भले आज बिहार के युवा आधुनिक युग में पश्चात संस्कृति के बीच अपनी पहचान बना रहे हैं लेकिन उनमें देश की संस्कृति और बिहार की माटी की सुगंध आज भी बसती है. यही वजह है कि जब छठ पर्व आता है, तब उनके मन में इस महापर्व के प्रति यादें ताजा हो जाती है. अपने गांव आने को बेकरार हो जाते हैं. इस गाने में जहां मां का वात्सल्य और अपनी संस्कृति से जुड़ाव का भाव देखने को मिलता है, वहीं सच्ची मित्रता का भी बोध इस गीत में झलकता है.
मां के लिए बेटे ने रखा व्रत

रंजना झा की आवाज का चला जादू: छठ गीत माई खातिर को सिमेज पटना के ऑफिसियल यूट्यूब से रिलीज किया गया है.इसके निर्देशक अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में चर्चित फिल्मकार प्रतीक शर्मा हैं, जबकि राष्ट्रपति से सम्मानित शास्त्रीय संगीत और लोकगायिका रंजना झा ने इसे गाया है. गीतकार टीवी की मशहूर कलाकार अस्मिता शर्मा हैं इस गाने में पुष्य मित्र और मोना झा के अलावा आशीष मिश्रा और अभिषेक भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं.

गाने में रंजना झा की खूबसूरत आवाज

पढ़ें-माही श्रीवास्तव और प्रियंका सिंह का छठ गीत 'पुरईन के पात पर ऊगेले सुरज देव' हुआ रिलीज, दिखी छठी माई की महिमा

ABOUT THE AUTHOR

...view details