बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NDA में रहना है या महागठबंधन में जाना है, जो भी निर्णय चिराग लेंगे मैं समर्थन करुंगा- रामविलास

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि एनडीए में रहना है या महागठबंधन में जाना है. इस पर जो भी निर्णय चिराग लेंगे, उसका पूरी पार्टी और मैं समर्थन करूंगा. चिराग को पता है कि क्या पार्टी के हित में, है क्या पार्टी के हित में नहीं है.

रामविलास पासवान
रामविलास पासवान

By

Published : Jul 9, 2020, 4:59 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 5:26 PM IST

नई दिल्ली/पटना:केंद्रीय मंत्री और लोजपा के संस्थापक नेता रामविलास पासवान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि चिराग पासवान लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, पार्टी से जुड़ा सभी निर्णय लेने के लिए अधिकृत हैं. चिराग ही लोजपा को चला रहे हैं, चिराग जो चाहें व निर्णय ले सकते हैं. चिराग जो भी निर्णय लेंगे मैं उनके साथ खड़ा रहूंगा.

'चिराग के फैसला का करूंगा समर्थन'
केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि एनडीए में रहना है या महागठबंधन में जाना है. इस पर जो भी निर्णय चिराग लेंगे, उसका पूरी पार्टी और मैं समर्थन करूंगा. चिराग को पता है कि क्या पार्टी के हित में, है क्या पार्टी के हित में नहीं है. लोक जनशक्ति पार्टी पूरी मजबूती से चिराग के साथ खड़ी है.

रामविलास पासवान, केंद्रीय मंत्री

उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी हमारे नेता हैं. उन्होंने गरीबों के लिए बड़े-बड़े निर्णय लिए हैं.बता दें राम विलास पासवान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. जिसमें उन्होंने यह बयान दिया है.

'43 सीटों पर चुनाव लड़ना चाह रहे चिराग'
बता दें लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए में रहेगी या महागठबंधन में जाएगी. इसको लेकर फिलहाल सस्पेंस बरकरार है. सूत्रों के अनुसार लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान राजग गठबंधन में रह कर 43 सीटों पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. वह चाहते हैं कि लोजपा के 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' विजन डॉक्यूमेंट को एनडीए के घोषणा पत्र में शामिल किया जाए. वह यह भी चाहते हैं कि राज्यपाल कोटा से 12 विधान पार्षदों का विधान परिषद में जो मनोनयन होना है उसमें से दो सीट लोजपा को मिले.

बागी तेवर दिखा रहे चिराग
गौरतलब है कि चिराग की मांगों को लेकर एनडीए में घमासान मचा हुआ है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या एनडीए में लोजपा की यह सब मांग मानी जायेगी?. हालांकि भाजपा पूरी कोशिश में लगी हुई है कि लोजपा एनडीए से दूर नहीं जाए.

चिराग को मना रही बीजेपी
एक ओर जहां चिराग को मनाने की कोशिश बीजेपी लगातार कर रही है. वहीं, दूसरी ओर चिराग पासवान पिछले कुछ समय से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हैं और बिहार सरकार को कई मुद्दों पर घेरते रहे हैं. जेडीयू को राजग गठबंधन में ज्यादा तरजीह मिल रहा है. चिराग इस बात को लेकर भी नाराज चल रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन से लोजपा को लगातार ऑफर मिल रहा है.

Last Updated : Jul 9, 2020, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details