बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रामचंद्र पूर्वे ने सुशील मोदी के आरोपों पर किया पलटवार

मोदी पूरी तरह से गलत बयानी कर रहे हैं, लेकिन जनता उनकी बातों में नहीं आने वाली. पूर्वे ने यह भी कहा कि लालू कभी बीजेपी और आर एस एस के पास नहीं गए और यही कारण है कि आज उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे

By

Published : Apr 17, 2019, 3:35 PM IST

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल ने सुशील मोदी के आरोपों पर पलटवार किया है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि मोदी जब तक लालू का नाम ना लें तब तक उनकी राजनीति नहीं चलने वाली.

उन्होंने कहा कि मोदी पूरी तरह से गलत बयानी कर रहे हैं, लेकिन जनता उनकी बातों में नहीं आने वाली. पूर्वे ने यह भी कहा कि लालू कभी बीजेपी और आरएसएस के पास नहीं गए और यही कारण है कि आज उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

रामचंद्र पूर्वे ने सुशील मोदी पर साधा निशाना

क्या था लालू पर आरोप
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने लालू प्रसाद यादव पर आरोप लगाया कि लालू प्रसाद यादव बीजेपी के साथ मिलकर नीतीश कुमार को धूल चटाना चाहते थे.सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने पशुपालन घोटाला मामले में राहत पाने के लिए अरुण जेटली से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के दूत प्रेम कुमार भी अरुण जेटली से दो बार मिले थे.

केंद्रीय मंत्री से मिले थे लालू
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुमो ने कहा था कि लालू यादव चाहते थे कि पशुपालन घोटाला मामले में सीबीआई सुप्रीम कोर्ट ना जाए और अगर जाए भी तो पक्ष मजबूती से ना रखे. लालू यादव ने अपने दूत प्रेम गुप्ता के माध्यम से अरुण जेटली को यह संदेश भिजवाया था कि अगर आप पशुपालन घोटाला मामले में हमारी मदद करेंगे तो हम 24 घंटे के अंदर नीतीश कुमार को धूल चटा देंगे.

बीजेपी ने लालू का ऑफर ठुकराया
सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव के ऑफर को भाजपा ने नामंजूर कर दिया और उनकी कोई मदद नहीं की. उन्होंने कहा कि आज उनके बेटे भाषण देते फिरते हैं कि हम भाजपा के साथ अगर मिल जाएं तो हरिश्चंद्र हो जाएंगे. सुशील मोदी ने कहा कि हम किसी भी सूरत में राजद से हाथ नहीं मिला सकते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details