नई दिल्ली/पटना: बिहार के शिवहर से बीजेपी सांसद रमा देवी ने कहा कि सपा सांसद आजम खान ने कल लोकसभा में जिस तरह की हरकत की वैसी हरकत आज तक सदन में कभी नहीं हुई थी. उन्होंने कहा कि आजम खान कल अपनी टिप्पणी के बाद माफी नहीं मांगे और सदन से चले गए. सदन से चले जाना उनकी मंशा को जाहिर करता है.
आजम खान को सदन की मर्यादा का ख्याल नहीं: रमा देवी
रमा देवी ने कहा कि आजम खान को सदन की मर्यादा का ख्याल नहीं है. इस तरह के आदमी को सदन में नहीं आना चाहिए.
'इस तरह के आदमी को सदन में नहीं आना चाहिए'
रमा देवी से जब पूछा गया कि क्या आप लोकसभा अध्यक्ष से आजम खान की बर्खास्तगी की मांग करेंगी तो उन्होंने कहा कि इस दिशा में काम हो रहा है. रमा देवी ने कहा कि आजम खान को सदन की मर्यादा का ख्याल नहीं है. इस तरह के आदमी को सदन में नहीं आना चाहिए. आजम खान को औरतों की इज्जत करना नहीं आता. उन्होंने कहा कि कई मौकों पर आजम खान औरतों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी कर चुके हैं.
क्या है मामला
बता दें कि गुरुवार को लोकसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान आजम खान की एक टिप्पणी पर हंगामा मचा हुआ है. आजम खान ने सदन में रमा देवी पर विवादित टिप्पणी की थी, जिस पर सभी सांसदों ने आपत्ति जताई. आजम खान ने जिस समय टिप्पणी की थी उस समय रमा देवी स्पीकर की कुर्सी पर बैठी हुईं थीं.