बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अधीर रंजन पर रामकृपाल यादव का पलटवार, पूछा- सोनिया गांधी कहां की हैं पहले ये तो बता दो

रामकृपाल यादव ने कहा कि पीएम मोदी को अधीर रंजन चौधरी घुसपैठिया कह रहे हैं. लेकिन उनको अपने गिरेबान में झांकना चाहिए, अधीर रंजन चौधरी को पता होना चाहिए कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कहां की हैं.

patna
रामकृपाल यादव, सांसद

By

Published : Dec 2, 2019, 4:01 PM IST

नयी दिल्ली/पटनाःलोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी अपने एक विवाद को लेकर घिर गए हैं. उनके एक बयान पर बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने जोरदार प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि अधीर रंजन पहले सोनिया गांधी का नेटिव प्लेस बताएं. अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री पर बड़ा हमला बोला था. उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह को घुसपैठिया कहा था.

'ओछी मानसिकता का प्रदर्शन किया'
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ सांसद रामकृपाल यादव ने अधीर रंजन चौधरी पर पलटवार करते हुए कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह पर टिप्पणी करना बहुत ही शर्मनाक है, देश की जनता इनको कभी माफ नहीं करेगी, अधीर रंजन चौधरी की सोच बहुत घटिया है, उन्होंने ओछी मानसिकता का प्रदर्शन किया है. रामकृपाल यादव ने कहा कि उनको सार्वजनिक तौर पर संसद में और बाहर में भी अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. साथ ही उन्हें कांग्रेस के संसदीय दल के नेता के पद से भी हटाये जाने की मांग की.

बयान देते बीजेपी के वरिष्ठ सांसद रामकृपाल यादव

ये भी पढ़ेंः 'जगदानंद सिंह के प्रदेश अध्यक्ष बनने से RJD में अलग-थलग पड़ गए हैं रघुवंश प्रसाद'

'अपने गिरेबान में झांकें अधीर रंजन'
रामकृपाल यादव ने कहा कि पीएम मोदी को अधीर रंजन चौधरी घुसपैठिया कह रहे हैं. लेकिन उनको अपने गिरेबान में झांकना चाहिए, अधीर रंजन चौधरी को पता होना चाहिए कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कहां की हैं, अभी भी हैं. उन्होंने कहा कि अधीर रंजन चौधरी के बयान से देश की जनता आहत हुई है. ऐसे नेता को जनता से माफी मांगनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details