सुशील कुमार मोदी, पूर्व उप मुख्यमंत्री, बिहार पटना: बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Rajya Sabha MP Sushil Modi ) ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा को लेकर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह उनकी निजी यात्रा है. इससे जनता को कहीं कोई फायदा नहीं होने वाला है. क्योंकि, जनता के साथ कहीं भी इनकी मीटिंग नहीं होनी है. उन्होंने कहा कि हम लोग पहले कह रहे थे कि सारे 350 करोड़ रुपये खर्च करके बिहार में हेलीकॉप्टर और जेट इंजन वाले विमान खरीदे जा रहे हैं तो कहीं ना कहीं कोई बात है. अब सब कुछ सामने आ गया.
ये भी पढ़ें- Nitish Kumar Desh ki yatra : नीतीश कुमार का बड़ा बयान- 'बजट सत्र के बाद देश की यात्रा पर निकलेंगे'
नीतीश को कौन पीएम कैंडिडेट स्वीकारेगा? : सुशील मोदी ने नीतीश की देश यात्रा वाले बयान पर गरजते हुए कहा कि- 'आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वीकार कर लिया कि वह पूरे देश के यात्रा पर रहेंगे.' लेकिन, उन्हें पता होना चाहिए कि देश में विपक्षी एकता हो ही नहीं सकती है. क्या ममता बनर्जी नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री मान लेंगे? क्या राहुल गांधी इनको प्रधानमंत्री मानेंगे ? तमाम जो विपक्षी दल के नेता एकजुट हो पाएंगे? ऐसा संभव नहीं है. देश में ऐसा माहौल बनेगा ही नहीं.
''देश यात्रा निकालने के लिए ही प्लेन और हेलीकॉप्टर खरीदे जा रहे हैं. देश में यात्रा निकालने को किसी ने नहीं रोका है. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर ही रहे हैं. प्रशांत किशोर जन सुराज यात्रा निकाले हुए हैं. लेकिन नीतीश कुमार कोई सार्वजनिक यात्रा नहीं कर रहे हैं. उन्हें डर है कि कोई उनको काला झंडा न दिखा दे. कोई स्याही न फेंक दे. ये यात्रा केवल समीक्षा बैठक है वो भी पदाधिकारियों के साथ. इसको यात्रा का नाम देने का कोई तुक ही नहीं था. इसी डर की वजह से नीतीश की कोई सार्वजनिक सभा नहीं की. नहीं तो इससे पहले कोई न कोई पब्लिक मीटिंग जरूर रहती थी.''- सुशील कुमार मोदी, पूर्व उप मुख्यमंत्री, बिहार
'BSSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर ललन का बयान दुर्भाग्यपूर्ण': नीतीश जो कर रहे हैं उससे कोई फायदा नही होगा. उन्होंने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने छात्रों पर हुए लाठी चार्ज पर अपनी प्रतिक्रिया दी. सुशील मोदी ने कहा कि ललन सिंह ने जो बयान दिया है वह संवेदनहीन बयान है. ललन सिंह का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है.
''राज्य में बीपीएससी का पेपर लीक होता है. बीपीएससी जो परीक्षा लेती है, पेपर लीक रहा है और उसके जांच की मांग करने छात्र जब सड़क पर उतरते हैं तो सरकार लाठियां चलाती है. यह गलत है. छात्र की जो समस्या है, उसका समाधान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस लाठीचार्ज को लेकर जो भी कुछ बयान ललन सिंह ने दिया है वो पूरी तरह से दुर्भाग्यपूर्ण है. जिस तरह से मुख्यमंत्री ने बयान दिया था कि 'पियोगे तो मरोगे' कहीं ना कहीं ललन सिंह का बयान उसी तरह का बयान है.'' - सुशील कुमार मोदी, पूर्व उप मुख्यमंत्री, बिहार
'मुख्यमंत्री पर सुधाकर सिंह से बयान दिलवा रही आरजेडी': वहीं, सुधाकर सिंह के मामले को लेकर भी उन्होंने जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सुशील मोदी ने कहा है कि जानबूझकर राष्ट्रीय जनता दल सुधाकर सिंह से मुख्यमंत्री को लेकर इस तरह बयानबाजी करवा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के कोई नेता भी आज तक मुख्यमंत्री को इस तरह की बात नहीं करते थे. लेकिन, अब राष्ट्रीय जनता दल के विधायक सुधाकर सिंह भी इस तरह की बात कर रहे हैं.
''हमको लगता है कि जानबूझकर राष्ट्रीय जनता दल ऐसा कर रहा है. राष्ट्रीय जनता दल से जो वादा नीतीश कुमार ने किया था, वह पूरा नहीं कर रहे हैं. वादाखिलाफी के कारण ही राजद के लोग इस तरह का बयान दे रहे हैं. सुधाकर सिंह के बयान पर कोई भी संज्ञान नहीं ले रहा है. क्या लालू यादव उस बयान को नहीं सुने हैं. बावजूद राष्ट्रीय जनता दल कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है. इससे स्पष्ट हो गया है कि जानबूझकर राजद के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश को गाली दिलवाया जा रहा है.''- सुशील कुमार मोदी, पूर्व उप मुख्यमंत्री, बिहार
'महागठबंधन में चूहा-बिल्ली का खेल जारी': सुशील मोदी ने कहा कि पूरे मामले पर राजद के बड़े नेता चुप्पी साधे हुए हैं. आगे-आगे देखिए क्या सब हो रहा है? 2023 में बहुत कुछ होने वाला है. महागठबंधन में चूहा बिल्ली का खेल जारी है. सुशील मोदी ने दावा किया कि अगले विधानसभा में बिहार में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और लोकसभा में पूरे देश में नरेंद्र मोदी की जीत होगी. फिर से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.