पटना:बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने महादलित को रिझाने के लिए कई बड़े फैसला लिए हैं. महादलित की हत्या पर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का बड़ा फैसला लेकर मास्टर स्ट्रोक खेला है. इसको लेकर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि नीतीश कुमार ने एक बार फिर से समाज के सबसे नीचे तबके के लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है.
राजीव रंजन ने कहा कि सीएम ने अनुसूचित जाति, जनजाति को लेकर कई अहम फैसले लिए हैं. लंबित मामलों को शीघ्र निपटारा करने और योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है. सबसे बड़ा फैसला है कि महादलित हत्या होने पर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी. मुख्यमंत्री ने साफ संदेश देने की कोशिश की है कि समाज के सभी तबकों को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए सरकार प्रयत्नशील है. आज का ये फैसला उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.