बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पहली बार 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी राजधानी एक्सप्रेस

एक विशेष राजधानी एक्सप्रेस को पटना-नई दिल्ली मार्ग पर 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ाने में सफलता हासिल की हुई. इस ट्रेन से यात्रियों को कम समय में यात्रा पूरी करना में मददगार साबित होगा.

राजधानी एक्सप्रेस
राजधानी एक्सप्रेस

By

Published : Sep 2, 2020, 10:07 AM IST

पटना:मंगलवार के दिन पूर्व-मध्य रेलवे ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से एक विशेष राजधानी एक्सप्रेस ने पटना-नई दिल्ली मार्ग पर दौड़ाने में सफलता हासिल की है.

जानकारी के अनुसार 1 सितंबर से 02309 राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेन के 130 किमी प्रति घंटा की गति से परिचालन के साथ ही दानापुर मंडल के अंतर्गत पटना-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) मेन लाइन पर अधिकतम 130 किमी प्रति घंटा की गति के साथ रेल परिचालन की शुरुआत की गई.

दानापुर मंडल के अंतर्गत 130 किमी प्रति घंटा की गति के साथ रेल परिचालन की शुरुआत.

ट्रेन को मिली रफ्तार
बता दें कि विगत दिनों झाझा-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रेलखण्ड पर सफलतापूर्वक 130 किमी. प्रति घंटे की गति के साथ ट्रायल किया गया था. अब दिल्ली जाने वाली ट्रेन कम समय में तीव्र गति से अपनी यात्रा पूरी कर सकेगी. बिहार से दिल्ली जाने में यात्रियों को अब कम समय में अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details