पटना: ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर शनिवार के दिन पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के तहत रेल कर्मियों ने प्रदर्शन किया. केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते में कटौती किए जाने के फैसले के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ कर्मियों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर यूनियन के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव इंडिया सहित सैकड़ों कर्मी मौजूद रहे.
राजेंद्र नगर टर्मिनल पर रेल कर्मियों ने किया प्रदर्शन, महंगाई भत्ते में कटौती है मुद्दा
केंद्र सरकार के तरफ से जारी डेढ़ साल के लिए केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते में की गई कटौती के विरोध में रेल कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया. महंगाई भत्ते में कटौती वापस लिए जाने की मांग कर रहे थे.
राजेंद्र नगर टर्मिनल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने प्रदर्शन किया. इस दौरान ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ने कहा कि 1 जून से 6 जून तक रेल कर्मियों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया है. ये जागरूकता कार्यक्रम केंद्र सरकार के तरफ से जारी डेढ़ साल के लिए केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते में की गई कटौती के विरोध में चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते में कटौती एकतरफा फैसला है, वे इसका पुरजोर विरोध करते हैं.
'महंगाई भत्ते में कटौती वापस लिया जाए'
एसएनपी श्रीवास्तव ने कहा कि रेलवे के प्रोडक्शन यूनिट को प्राइवेटाइजेशन करने का प्रयास किया जा रहा है. रेलवे के कई कार्यों को आउटसोर्सिंग एजेंसियों को दे दिया गया है. इसका भी वे विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि महंगाई भत्ते में कटौती का फैसला वापस लिया जाए. इस मांग को लेकर 8 जून को ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन से जुड़े 10 लाख से ज्यादा कर्मी काला पट्टी लगाकर काम करेंगे.