बिहार

bihar

ETV Bharat / state

9 अप्रैल को गया आएंगे राहुल गांधी, शत्रुघ्न सिन्हा के साथ करेंगे जीतन राम मांझी के लिए प्रचार

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी महागठबंधन प्रत्याशी जीतन राम मांझी के लिए चुनाव प्रचार करने 9 अप्रैल को गया आएंगे. उनके साथ हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए फिल्म स्टार शत्रुघ्न सिन्हा भी मौजूद रहेंगे.

फाइल फोटो

By

Published : Apr 8, 2019, 9:56 PM IST

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में गया से चुनावी अभियान की शुरुआत की थी. प्रधानमंत्री की रैली के जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी महागठबंधन प्रत्याशी जीतन राम मांझी के लिए चुनाव प्रचार करने 9 अप्रैल को गया आएंगे. उनके साथ बीजेपी छोड़कर हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए फिल्म स्टार शत्रुघ्न सिन्हा भी मौजूद रहेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब देने के लिए राहुल गांधी बिहार के मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. राहुल गांधी के साथ अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा बिहार में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. दोनों नेता गया से महागठबंधन प्रत्याशी जीतन राम मांझी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे बिहारी बाबू पहली बार राहुल गांधी के साथ बिहार से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे.

जीतन राम मांझी का बयान

शत्रुघन सिन्हा करेंगे मांझी के लिए रोड शो
जीतन राम मांझी ने कहा कि कल राहुल गांधी गया में चुनाव प्रचार करेंगे उनके साथ शत्रुघ्न सिन्हा भी मौजूद रहेंगे. मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री की चुनावी सभा का जवाब राहुल गांधी देंगे और जहां तक भीड़ का सवाल है तो प्रधानमंत्री की सभा से अधिक भीड़ हमारी होने वाली सभा में होगी. साथ ही बिहारी बाबू मांझी के लिए गया में रोड शो भी करेंगे.


बीजेपी का संकल्प पत्र छलावा- मांझी
पूर्व मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र को छलावा करार दिया है. मांझी ने कहा है कि संकल्प पत्र के जरिए लोगों की भावनाओं को भड़का कर बीजेपी वोट लेने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव में भी बीजेपी ने कई संकल्प लिए थे. लोगों को कई तरह के सपने दिखाए थे. युवाओं को रोजगार देने के वायदे किए गए थे. लेकिन सब छलावा साबित हुआ इस बार भी जो संकल्प बीजेपी नेता ले रहे हैं वह भी जुमला साबित होने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details