पटना:पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह मंगलवार से पटना एम्स में भर्ती हैं. उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है. सर्दी खांसी और अन्य लक्षण दिखने के बाद एहतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रघुवंश प्रसाद सिंह से मिलने एम्स जाने वाले थे, लेकिन ऐम्स प्रशासन ने उन्हें आने से मना कर दिया था. इस बात की पुष्टि खुद तेजस्वी यादव ने भी मीडिया से बातचीत के दौरान की है. रघुवंश प्रसाद सिंह बिहार के पहले ऐसे बड़े नेता हैं, जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष सर्दी खांसी की थी शिकायत
रघुवंश प्रसाद सिंह के करीबी लोगों के मुताबिक कई दिनों से रघुवंश सिंह को सर्दी खांसी की शिकायत थी. लेकिन पिछले दो-चार दिन से उन्हें बुखार भी हो रहा था, जिसके बाद मंगलवार को वे पटना एम्स पहुंचे. देर रात डॉक्टरों ने उनका स्वाब लेकर टेस्ट के लिए भेजा था. बुधवार को उनकी रिपोर्ट आई, जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद से पार्टी में हड़कंप मच गया.
कुछ दिन पहले मनाया था जन्मदिन
बता दें कि रघुवंश प्रसाद सिंह ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया है. उन्हें बधाई देने काफी बड़ी संख्या में समर्थक और कार्यकर्ता आए थे. अब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पार्टी के कई नेताओं और समर्थकों की भी कोरोना जांच कराई जा सकती है. लॉकडाउन में राजद नेता अपने गांव में ही रह रहे थें, वहीं पटना के कौटिल्य विहार में भी उनका आवास है.