पटना: राबड़ी देवी ने बहू ऐश्वर्या राय का सामान अपने घर से उनके पिता के घर भिजवा दिया है. वहीं ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय सामान लेने से मना कर रहे हैं. चंद्रिका राय ने पुलिस को बुला लिया है और सामान वापस ले जाने को कहा है.
राबड़ी ने भिजवाया बहू ऐश्वर्या का सामान, पिता चंद्रिका राय ने लेने से किया इनकार
गुरुवार को ऐश्वर्या-तेज प्रताप तलाक मामले में एक बार फिर बवाल शुरू हो गया. राबड़ी देवी ने ऐश्वर्या का सामान अपने घर से उनके पिता चंद्रिका राय के घर भिजवा दिया. चंद्रिका राय भी सामान घर में नहीं लेने की जिद्द पर अड़े हुए हैं.
ऐश्वर्या-तेज प्रताप तलाक मामला
दरअसल, ऐश्वर्या-तेज प्रताप तलाक मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोज कोई ना कोई नई खबर लालू प्रसाद यादव के घर से आ रही है. कुछ दिनों पहले ही लालू की बहू ऐश्वर्या ने सास राबड़ी देवी और अपनी ननद मीसा भारती पर मारपीट का आरोप लगाया था. जिसके बाद उनके नाम एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है.
राबड़ी ने भिजवाया ऐश्वर्या का सामान
24 दिंसबर को तलाक मामले में सुनवाई करते हुए पारिवारिक न्यायालय ने आदेश जारी किया कि तेज प्रताप को ऐश्वर्या राय को 22 हजार रुपये प्रति महीने गुजारा भत्ता देना होगा. गुरुवार को इस मामले में एक बार फिर बवाल शुरू हो गया जब ऐश्वर्या की सास राबड़ी देवी ने ऐश्वर्या का सामान अपने घर से उनके पिता चंद्रिका राय के घर भिजवा दिया. वहीं चंद्रिका राय भी सामान घर में नहीं लेने की जिद्द पर अड़े हैं. उनके घर के बाहर कई गाड़ियां खड़ी हैं. चंद्रिका राय ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस वहां तैनात है.