पटना: तेजस्वी यादव को वोट नहीं देने को लेकर राबड़ी देवी ने उनका बचाव किया है. पूर्व सीएम ने कहा है कि आरजेडी नेता को फंसाने और बदनाम करने के लिए उसकी जगह किसी और की तस्वीर लगाई गई. राबड़ी ने चुनाव आयोग पर बीजेपी से गठबंधन करने का आरोप लगाया है.
पूर्व सीएम का पहला ट्वीट
चुनाव आयोग का जिक्र करते हुए राबड़ी देवी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि CBI, ED की तरह चुनाव आयोग ने भाजपा से पहले गठबंधन किया अब उसमें विलय कर बेशर्मी से काम कर रहा है. वोटिंग के दिन तेजस्वी को फर्जी तरीके से फंसाने और बदनाम करने के लिए उसकी जगह किसी और का फोटो लगा दिया गया ताकि बेवजह विवाद उत्पन्न कर नकारात्मकता व विघ्न पैदा किया जाए.
राबड़ी का दूसरा ट्वीट
पूर्व सीएम ने लगातार तीन ट्वीट कर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के साथ चुनाव आयोग का ऐसा सलूक दुर्भाग्यपूर्ण है. सोचिए आम मतदाता के साथ कैसा होगा? चुनाव आयोग ने तेजस्वी की जगह किसी और का फोटो लगाने के मामले में क्या कारवाई की? इसका दोषी कौन है? तेजस्वी के साथ ही ऐसा क्यों किया गया? क्या साज़िश रची जा रही थी?
राबड़ी का तीसरा ट्वीट
वहीं, राबड़ी देवी ने तीसरे ट्वीट में बेटी रोहिणी का भी जिक्र किया. उन्होंने चुनाव आयोग पर बेटी का नाम मतदाता सूची से हटाने का आरोप लगाया. आरजेडी नेता की ओर से ट्विटर पर लिखा गया कि मेरी बेटी रोहिणी मतदान से एक दिन पहले सिंगापुर से चलकर पटना आयी लेकिन मतदाता सूची से उसका नाम नदारद था? भाजपा के कार्यकर्ता सह चुनाव आयोग अधिकारी बतायें उसका नाम सूची से क्यों और किसलिए काटा गया?
क्या है मामला
दरअसल, अंतिम चरण के चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव ने मतदान नहीं किया था. नेता प्रतिपक्ष का नाम मतदाता सूची में था. लेकिन, उनकी तस्वीर गलत थी. हालांकि, चुनाव आयोग ने कहा था कि तेजस्वी वोटिंग कर सकते हैं. इस मामले में की जांच की जाएगी और आरोपी पर कार्रवाई होगी. लेकिन, तेजस्वी यादव वोटिंग के दिन दिल्ली में थे.