पटना: बिहार में बाढ़ से 12 जिले प्रभावित हैं. बिहार विधान मंडल के दोनों सदनों में विपक्ष सरकार को राहत कार्य में लापरवाही को लेकर घेर रहा है. वहीं पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने पीएम नरेन्द्र मोदी से इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है.
सीएम के दावे हवा-हवाई
राबड़ी देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री बाढ़ पीड़ितों को मदद और राहत पहुंचाने की बात कर रहे हैं, जबकि उनके जवाब से विपक्ष संतुष्ट नहीं है. सीएम नीतीश के जबाव से विपक्ष इत्तेफाक नहीं रखता है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सरकार और मुख्यमंत्री के दावे को हवा-हवाई बताया है.
ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट राष्ट्रीय आपदा के साथ मिले मुआवजा
बिहार विधान परिषद के बाहर पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ने प्रधानमंत्री से इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है. उन्होंने जान-माल की क्षति का मुआवजा, प्रभावितों को रहने के लिए उचित प्रबंध की मांग की है. बिहार सरकार की बातें सिर्फ जुमलेबाजी है. केन्द्र सरकार से बिहार की जनता को मदद की आस है.
पूर्व सीएम के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा सरकार का दावा झूठा- मदन मोहन झा
वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार के दावे झूठे हैं. वो खुद बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा कर आए हैं. सरकार नाव और राहत कैंप चलाने का दावा कर रही है. जबकि ऐसा कुछ नहीं है. कहीं कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. कुछ जगहों पर सरकार का राहत कैंप चल रहा है. सीएम को खुद देखना चाहिए कि उनके निर्देश का कितना पालन हो रहा है.