पटना: बिहार में जातीय जनगणना पर सियासत (Politics on Caste Census) जारी है. पहले जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसको लेकरमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) से मुलाकात की, वहीं अब पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Former CM Rabri Devi) ने भी जातीय जनगणना की मांग दोहराई है.
ये भी पढ़ें:जातीय जनगणना पर CM नीतीश और तेजस्वी यादव की मुलाकात, वाम और कांग्रेस के सदस्य भी रहे मौजूद
विधान परिषद पोर्टिको में मीडिया से बातचीत में राबड़ी देवी ने जातीय जनगणना की मांग की (Rabri Devi Demands Caste Census) है. उन्होंने कहा कि चाहे केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार, जनता की मांगें सरकार के सामने रखना विपक्ष का काम है और हम वह करते रहेंगे.
"नीतीश कुमार भी चाहते हैं कि जातीय जनगणना हो और हमलोग भी चाहते हैं कि जातीय जनगणना हो. ऐसे में चाहे बिहार सरकार अपने खर्च पर कराएं या केंद्र सरकार करवाएं, लेकिन जातीय जनगणना होनी चाहिए"- राबड़ी देवी, पूर्व सीएम, बिहार