कोरोना की मार के साथ पेट्रोल- डीजल का झटका, जानिए पटना वासियों ने क्या कहा...
देशभर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ा है. पूरे राज्य समेत पटना में भी लोग परेशान हैं. ईटीवी भारत की टीम ने महंगाई पर लोगों की राय जानने की कोशिश की.
कोरोना की मार के साथ पेट्रोल- डीजल का झटका
By
Published : May 22, 2021, 2:06 PM IST
पटना :कोरोना महामारी के बीच देशभर में पेट्रोल के दामों में आग लग गई है. वहीं, राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही हैं. कई जिलों में पेट्रोल के दाम 95 के पार निकल गए हैं. राजधानी पटना में शनिवार को 26 पैसे की बढ़त के साथ पेट्रोल का भाव 95.41 रुपए और वहीं 37 पैसे की वृद्धि के साथ डीजल 89. 21 रुपए प्रति लीटर हो गया. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से आम लोगों की जेब पर प्रभाव पड़ा है.
बढ़ती कीमतों से पटनावासी परेशान एक तरफ कोरोना महामारी से लोग आर्थिक संकट झेल रहे हैं. वहीं पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से सरकार के प्रति लोग नाराज दिख रहे हैं. पटनावासियों ने बताया कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से हर चीज के दाम बढ़ रहे हैं. सरकार को इसके बारे में सोचा चाहिए.
पेट्रोल- डीजल के दाम में वृद्धि होने से आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. बाजार में हर चीज के दाम बढ़ रहे हैं. केंद्र सरकार को मीडिल क्लास के बारे में सोचना चाहिए.:- चंदन कुमार, पटनावासी