पटना: एक तरफ सरकार सड़क को गांव-गांव से जोड़ने की बात का दावा करती है. लेकिन राजधानी पटना के रामकृष्ण नगर स्तिथ कछुआरा इलाके में कई महीनों से नाले पर निर्माणधीन पुल का काम पूरा नहीं हुआ है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया.
पटना: आधे-अधूरे पुल निर्माण को लेकर किया गया प्रदर्शन, वैकल्पिक व्यवस्था की मांग
पटना सिटी में पुल निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने सरकार से जल्द सड़क निर्माण को लेकर जमकर प्रदर्शन किया.
बताया जाता है कि इस रास्ते मे 7 गैस गोदाम हैं. साथ सड़क खराब होने के कारण हजारों लोगों को परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दो महीने से सड़क बनाने के नाम पर नाला पर पटा पुल को तोड़ दिया गया है, जो अभी तक नहीं बन पाया. स्थानीय लोगों ने सरकार से जल्द सड़क बनवाने की मांग की है.
प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
पथ निर्माण विभाग की ओर से सड़क निर्माण कार्य मे नाला पर बने पुल को तोड़ दिया है. जिससे लाखों लोगों का आवागमन खत्म हो गया है. दर्जनो गांव को जोड़ता यह पुल में विलंब होने से स्थानीय लोगो मे आक्रोश है. उन्होंने कहा कि विभाग की लापरवाही से काम बंद है. लोगों ने सरकार से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है.