पटनाः बिहार विधान परिषद के मुख्य द्वार पर कांग्रेस नेताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि सरकार मुजफ्फरपुर में मरे बच्चों के दोषियों पर अविलंब कार्रवाई करे. इस दौरान कांग्रेस ने बिहार विधान परिषद के कार्य स्थगन का प्रस्ताव भी सभापति को सौंपा.
मुजफ्फरपुर मामले में बरती गई लापरवाही
कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में पिछले कई सालों से गरीब बच्चों की मौत मुजफ्फरपुर में होती रही है. बच्चों में ये बीमारी कोई पहली बार नहीं हुई है. सरकार के लोगों ने इसमें लापरवाही बरती है. इसलिए कांग्रेस दोषियों पर बच्चों की हत्या का मुकदमा चलाने की मांग करती है.
बयान देते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा सरकार को घेरने की कोशिश
गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर मामले में विपक्ष नीतीश सरकार पर लगातार हमलावर है. मानसून सत्र इस बार काफी हंगामेदार होने के आसार हैं. 26 जुलाई तक चलने वाले मानसून सत्र में विपक्ष सरकार को घेरने की पूरी कोशिश में जुटी है.