बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BPSC Auditor Result: अभ्यर्थियों ने BPSC कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, बोले- ऑडिटर परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं हुआ तो...

बीपीएससी ने 2020 में ऑडिटर/ पंचायत ऑडिटर, असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर और प्रोजेक्ट मैनेजर के 373 पदों के लिए वैकेंसी निकाली थी. परीक्षा बीते वर्ष नवंबर में आयोजित की गई. लेकिन अब तक फाइनल रिजल्ट जारी नहीं हुआ है. ऐसे में शुक्रवार को दर्जनों अभ्यर्थी पटना के बीपीएससी कार्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने जल्द रिजल्ट जारी करने की गुहार लगाई है.

BPSC Auditor Result
BPSC Auditor Result

By

Published : May 26, 2023, 5:02 PM IST

बीपीएससी कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

पटना:बिहार लोक सेवा आयोगके खिलाफ अभ्यर्थियों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. ऑडिटर से लेकर प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर लंबे इंतजार के बाद परीक्षा ली गई थी लेकिन आज तक उसका परिणाम जारी नहीं किया गया है.अभ्यर्थियों का कहना है कि 2020 में वैकेंसी के बाद परीक्षा के लिए 2 वर्ष का इंतजार किया. कई बार आयोग कार्यालय पहुंचे तब जाकर परीक्षा ली गई और अब परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर जल्द परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया गया तो वे आत्मदाह कर लेंगे.

पढ़ें- BPSC EXAM 2023: 805 केंद्रों पर परीक्षा संपन्न, निगेटिव मार्किंग व पांच ऑप्शन ने उलझाया

बीपीएससी कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन:परिणाम जारी करने की मांग को लेकर दर्जनों अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने जल्द से जल्द रिजल्ट जारी करने की मांग की है. प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी संजीव ने कहा कि प्रीलिम्स हुआ, मेंस हुआ और अब मेंस का रिजल्ट पेंडिंग है. लगभग 27000 अभ्यर्थी आवेदन दिए थे जिसमें 14000 पीटी में अपीयर किए. इनमें 4200 के करीब अभ्यर्थी मेंस के लिए क्वालीफाई किए और अब रिजल्ट के लिए इंतजार कर रहे हैं.

"परीक्षा हुए 5 महीने हो गए हैं. पिछली बार भी आए थे तो भरोसा दिया गया था कि अगले महीने रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. लेकिन ऐसे करते करते पांचवीं बार है, जब हम आयोग कार्यालय पहुंचे हुए हैं. रिजल्ट जारी करने की मांग को आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद को पत्र सौंपा गया है. रिजल्ट अविलंब जारी करने का अनुरोध किया है."- संजीव, अभ्यर्थी

''रिजल्ट अगर बीपीएससी जल्द जारी नहीं करता है तो तो हम आत्मदाह कर लेंगे. क्योंकि अब हमारे पास आत्महत्या करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बच रहा. ऑडिटर के लिए भी लिखित परीक्षा दी है. असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के लिए भी उन्होंने लिखित परीक्षा दी है और प्रोजेक्ट मैनेजर के लिए भी उन्होंने लिखित परीक्षा दी है लेकिन तीनों परीक्षा का रिजल्ट पेंडिंग है. तीनों के लिए प्रीलिम्स क्वालीफाई करने के बाद मेंस में अपीयर हुए और लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. बेरोजगारी का दंश परेशान कर रहा है. पढ़े लिखे होने के बावजूद बेरोजगार होकर जीना पड़ रहा है. काफी व्यथित हो चुके हैं और अब बीपीएससी के चेयरमैन से गुहार लगा रहे हैं कि रिजल्ट का प्रकाशन जल्द किया जाए नहीं तो वह आत्महत्या कर लेंगे.''-संजय कुमार, अभ्यर्थी

"ऑडिटर, पंचायत ऑडिटर, और असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के 373 पदों के लिए एक साथ परीक्षा लिया गया था. यह परीक्षा इकोनॉमिक्स स्ट्रीम वाले छात्रों के लिए था. लगभग 4200 कॉपी ही चेक करनी है लेकिन अभी तक नहीं हुआ. आयोग की ओर से सिर्फ कोरे आश्वासन मिलते हैं. रिजल्ट के इंतजार में अभ्यर्थियों की उम्र निकल रही है और बेरोजगारी परेशान कर रही है."- राजू तिवारी,अभ्यर्थी

"लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रही हूं. रिजल्ट का प्रकाशन हो जाना चाहिए था लेकिन लगभग 5 महीने विलंब हो गए हैं. जब भी आते हैं आश्वासन दिया जाता है कि जल्द रिजल्ट जारी किया जाएगा. अगर आयोग जल्द रिजल्ट प्रकाशित नहीं करता है तो अगली बार आयोग कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन पर भी बैठेंगे."- प्रीति, अभ्यर्थी

ABOUT THE AUTHOR

...view details