पटना: पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के काजमी बेगम कॉलोनी से लापता दोनों छात्रों की सकुशल बरामदगी को लेकर पीड़ित परिजनों ने बौली मोड़ से लेकर पश्चिम दरवाजा तक विरोध मार्च निकाला. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में स्लोगन भरी तख्तियां लिए महिलाएं मौजूद रहीं.
पटना: 36 घंटे बीतने के बाद भी लापता बच्चों का नहीं मिला सुराग, परिजनों ने किया प्रदर्शन
पटना सिटी से लापता 2 बच्चों की सकुशल बरामदगी को लेकर परिजनों ने विरोध मार्च निकाला. इस दौरान परिजनों ने अशोक राजपथ पर सड़क जामकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप
पीड़ित परिजनों का कहना है कि 36 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस को अब तक कोई भी सुराग नहीं मिला है. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए छात्रों की बरामदगी की मांग की.
परिजनों को पुलिस ने दिया आश्वासन
गौरतलब है कि बीते 14 सितंबर को दोनों छात्र नमाज अदा कर दवा लाने निकले थे, जिसके बाद से घर नहीं लौटे. फिलहाल पुलिस ने विरोध मार्च कर रहे पीड़ित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और आश्वासन दिया कि पुलिस दोनों छात्रों की खोजबीन में जुटी हुई है, जल्द ही बच्चों को बरामद कर लिया जायेगा.