बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: हैदराबाद दुष्कर्म कांड के विरोध में सड़कों पर उतरी महिलाएं, बोलीं- गल्फ कंट्री जैसी मिले सजा

विरोध प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने आक्रोश जताते हुए कहा कि जिस प्रकार उन दरिंदों ने डॉक्टर के साथ दुष्कर्म किया और उसे जिंदा जलाया, उन सबों के साथ वैसा ही सलूक होना चाहिए.

पटना
पटना

By

Published : Dec 2, 2019, 9:09 PM IST

पटना:हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म के बाद बर्बरतापूर्ण हत्या का विरोध लगातार जारी है. राजधानी पटना में भी इसको लेकर काफी आक्रोश देखा गया. राजधानी की महिलाओं ने डॉक्टर को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कारगिल चौक पर जमकर प्रदर्शन किया.

राजधानी में महिलाओं का विरोध प्रदर्शन

बता दें कि न्याय की मांग को लेकर महिलाओं ने विरोध मार्च निकाला. ये मार्च कारगिल चौक से लेकर जेपी गोलंबर तक निकाला गया. वहीं, इस विरोध मार्च में वेटनरी डॉ. संघ समेत शहर की महिला डॉक्टर, पीएमसीएच के सभी स्टूडेंटस और कई सामाजिक संगठनों के हजारों लोग शामिल हुए.

प्रदर्शन करती पीएमसीएच की छात्राएं

'आरोपियों को मिले कड़ी सजा'
विरोध प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने आक्रोश जताते हुए कहा कि जिस प्रकार उन दरिंदों ने डॉक्टर के साथ दुष्कर्म किया और उसे जिंदा जलाया, उन सबों के साथ वैसा ही सलूक होना चाहिए. महिलाओं ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उन चारों आरोपियों को बीच चौराहे पर इस प्रकार की सजा देनी चाहिए कि आगे से कोई भी दुष्कर्म करने से पहले सौ बार सोचे. महिलाओं का कहना था कि दुष्कर्म के खिलाफ जिस प्रकार गल्फ कंट्री में सजा का प्रावधान है, उसी प्रकार भारत में भी नियम बनाने चाहिए, नहीं तो फिर 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा सिर्फ नारा तक ही सीमित रह जाएगा.

पेश है रिपोर्ट

जल्द से जल्द सजा देने की मांग
प्रदर्शन कर रही डॉक्टर शांति रॉय ने कहा कि ये अपराध तब तक नहीं रुकेगा, जब तक दोषियों को जल्द से जल्द सजा नहीं दी जाती है. उन्होंने कहा कि हमारे यहां जो जजमेंट में देरी होती है और सालों साल केस चलता रहता है, इसी से जनता भूल जाती है. इसलिए इस प्रकार के केस में तुरंत न्याय मिलना चाहिए. इससे लोगों को ये पता चलना चाहिए कि दोषियों को कितनी सख्त सजा मिली है. वहीं, इस विरोध प्रदर्शन में शामिल पीएमसीएच के हजारों छात्रों ने दोषियों को बीच चौराहे पर फांसी की सजा देने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details