बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजधानी में प्रीपेड मीटर और कूड़ा टैक्स का विरोध, श्याम रजक की अगुवाई में धरना-प्रदर्शन

राजधानी पटना में प्रीपेड मीटर और कूड़ा टैक्स का विरोध (Protest Against Prepaid Meter and Garbage Tax) जारी है. जन संघर्ष मोर्चा के धरना प्रदर्शन में शामिल आरजेडी महासचिव श्याम रजक (RJD General Secretary Shyam Rajak) ने कहा कि महंगाई के कारण मध्यमवर्गीय परिवार परेशान (Middle Class Families Moaning Due to Inflation) है, लेकिन सरकार राहत देने की बजाय हर दिन टैक्स में बढ़ोतरी कर रही है.

श्याम रजक की अगुवाई में धरना-प्रदर्शन
श्याम रजक की अगुवाई में धरना-प्रदर्शन

By

Published : Dec 2, 2021, 5:40 PM IST

पटना:आरजेडी महासचिव श्याम रजक (RJD General Secretary Shyam Rajak) की अगुवाई में जन संघर्ष मोर्चा ने गुरुवार को पटना में प्रदर्शन किया. ये लोग प्रीपेड मीटर और कूड़ा टैक्स का विरोध (Protest Against Prepaid Meter and Garbage Tax) कर रहे हैं. इनका कहना है कि एक तरफ महंगाई बढ़ रही है, दूसरी तरफ सरकार मनमाने तरीके से टैक्स बढ़ा रही है.

ये भी पढ़ें: पटना में प्रीपेड मीटर को लेकर विरोध प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

जन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले लोगों ने पटना के गौरहट्टा मोड़ स्थित गांधी मूर्ति के पास सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर मनमानी और सूबे में बढ़ती अफसरशाही का विरोध किया. धरना का नेतृत्व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और आरजेडी महासचिव श्याम रजक ने किया.

देखें रिपोर्ट

इस मौके पर आरजेडी महासचिव श्याम रजक ने कहा कि गलत नीतियों के कारण बिहार की जनता त्रस्त है. कभी प्रीपेड मीटर और कभी कूड़ा टैक्स में बढ़ोतरी ने लोगों को परेशान कर रखा है. एक तरफ की महंगाई कम होती नहीं कि दूसरी तरफ दाम में बढ़ोतरी हो जाती है. महंगाई के कारण मध्यमवर्गीय परिवार परेशान (Middle Class Families Moaning Due to Inflation) है.

ये भी पढ़ें: 'बिहार ही नहीं देश भर में महंगाई, इसलिए क्या कर सकते हैं हमलोग'

श्याम रजक ने कहा कि आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया की कहावत इस सरकार में सटीक बैठती है. जन संघर्ष मोर्चा इस सोयी हुई सरकार को जगाने का प्रयास कर रही है. महंगाई में विफल सरकार जैसे-तैसे जनता की गाढ़ी कमाई को किसी न किसी टैक्स के नाम पर वसूलने में लगी है. इस सरकार में महंगाई, कूड़ा टैक्स और प्रीपेड मीटर के नाम पर जबरदस्त लूट मची है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details