पटना: पुलिस मुख्यालय ने बुधवार को सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक के रेंज में तैनाती की समय सीमा तय करने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा है. यह प्रस्ताव अधिकतम 10 वर्ष का कार्यकाल निर्धारित करने का है. नियम में अगर बदलाव हुआ तो अब पुलिसकर्मी फील्ड के रेंज में 10 वर्ष तक की ड्यूटी कर पाएंगे.
ट्रांसफर पोस्टिंग से समस्या
पुलिस मुख्यालय ने बार-बार पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर को लेकर चिंता जताई है. बार-बार पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर से परिवार चलाने में आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा था, जिसको लेकर सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. अभी के नियम से पुलिसकर्मियों की फील्ड ड्यूटी 8 साल की होती है.
ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी अभी 8 साल का है कार्यकाल
फील्ड में पोस्टिंग के दौरान पुलिस वाले कितने वर्ष तक रेंज में रह सकते हैं इस पर जल्द निर्णय होने वाला है. सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक की रेंज में तैनाती की समय सीमा तय करने के लिए पुलिस मुख्यालय ने सरकार को प्रस्ताव भेजा है. अभी 8 वर्ष तक रहने का नियम है. पुलिस रेंज के अधीन सिपाही, हवलदार, एएसआई, एसआई और इंस्पेक्टर रैंक तक के पुलिस वाले 8 साल तक रह सकते हैं.
बढ़ सकता है पुलिसकर्मियों का कार्यकाल 10 साल का होगा कार्यकाल
इस पर नियम में बदलाव होने जा रहा है. पुलिस मुख्यालय ने रेंज में इन पुलिसवालों की तैनाती की अधिकतम समय सीमा को लेकर प्रस्ताव तैयार किया है. इसके तहत 10 वर्ष का कार्यकाल रखा गया है. हालांकि, प्रस्ताव पर अभी सरकार की मुहर नहीं लगी है. माना जा रहा है कि जल्द इसकी मंजूरी मिल सकती है. सरकार की मंजूरी मिली तो रेंज में तैनाती की अधिकतम समय सीमा 2 वर्ष के लिए बढ़ जाएगी.
जोन समाप्त होने के बाद निर्णय
नियमानुसार जोन में पुलिस वालों की तैनाती अधिकतम 8 वर्ष के लिए होती थी, लेकिन जोन समाप्त होने के बाद रेंज के लिए इसे नए सिरे से तय करने का निर्णय लिया गया है. यही वजह है कि जोन में तैनाती के लिए अधिकतम 10 वर्ष का कार्यकाल निर्धारित करने का प्रस्ताव मुख्यालय की तरफ से सरकार को भेजा गया है.