बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार चुनाव और उपचुनावों में जीत से BJP उत्साहित, 6 बजे PM मोदी करेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधित

बिहार विधानसभा चुनाव और विभिन्न राज्यों के उपचुनाव के परिणामों के बाद दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. आज शाम छह बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

नयी दिल्ली
नयी दिल्ली

By

Published : Nov 11, 2020, 4:16 PM IST

नयी दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में आ गयी है. 74 सीटों पर जीत मिली है. वहीं जेडीयू के खाते में 43 सीटें आयी है. ऐसे में एनडीए के साथ ही बीजेपी में जश्न का माहौैल है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव के साथ ही विभिन्न राज्यों के उपचुनाव के नतीजों से भी खासा उत्साहित हैं.

शाम 6 बजे पीएम करेंगे संबोधित
पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के बाद जो परिणाम सामने आये हैं, उसके लिए पीएम हौसला अफजाई करेंगे. शाम छह बजे प्रधानमंत्री बीजेपी मुख्यालय से अपना संबोधन देंगे. और पार्टी से जुड़े तमाम लोगों का शुक्रिया अदा करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शाम 5 बजे पार्टी मुख्यालय आयेंगे.

शाम 6 बजे पीएम करेंगे संबोधित

बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक-सूत्र
सूत्रों के अनुसार आज रात में बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक हो सकती है. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी सहित संसदीय बोर्ड के अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे. बिहार सरकार में बीजेपी की भूमिका क्या रहेगी? बिहार सरकार में हिस्सेदारी कितनी होगी? जिन राज्यों में उपचुनाव में बीजेपी की जीत हुई है वहां अब आगे की क्या रणनीति होगी. इसे लेकर मंथन संभव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details