बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनुच्छेद 370 के फैसले पर PM ने दी बधाई, बोले- हालात सुधरते ही J&K को बनाएंगे पूर्ण राज्य

हालात सुधरते ही जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे. J&K के लोग अलगाववादियों को जवाब देंगे. एक शांत, समृद्ध, सुरक्षित जम्मू-कश्मीर बनाने का है संकल्प.

By

Published : Aug 8, 2019, 7:29 PM IST

Updated : Aug 8, 2019, 9:11 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(फाइल फोटो)

नई दिल्ली/पटना:अनुच्छेद 370 हटने के बाद पीएम मोदी ने बधाई दी है. इस पर पीएम ने कहा है कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है. जो देश और जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के हित में लिया गया है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने के बाद प्रधानमंत्री ने पहली बार अपनी सरकार का पक्ष रखा.

प्रधानमंत्री की बड़ी बातें

  • राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने से यहां विकास की धारा बहेगी.
  • उन्होंने कहा कि जब हालात पहले से बेहतर होंगे तो बाहरी उद्यमी यहां आएंगे. जिससे राज्य का विकास होगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा.
  • अब जम्मू कश्मीर के युवा विकास का नेतृत्व करेंगे.
  • पहले जम्मू और लद्दाख की चर्चा नहीं होती थी, लेकिन अब उनका नाम होगा.
  • लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश बना रहेगा.
  • हालात सुधरते ही जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे.
  • अनुच्छेद 370 से मुक्ति एक सच्चाई है.
  • J&K के लोग अलगाववादियों को जवाब देंगे.
  • एक शांत, समृद्ध, सुरक्षित जम्मू-कश्मीर बनाने का है संकल्प.
  • जम्मू, कश्मी, और लद्दाख के लोगों का जीवन बदलने वाला है.
  • पीएम मोदी ने कहा, आइए, हम सब मिलकर, नए भारत के साथ अब नए जम्मू-कश्मीर और नए लद्दाख का भी निर्माण करें.
  • पीएम मोदी ने कहा, जम्मू-कश्मीर के केसर का रंग हो या कहवा का स्वाद, सेब का मीठापन हो या खुबानी का रसीलापन, कश्मीरी शॉल हो या फिर कलाकृतियां, लद्दाख के ऑर्गैनिक प्रॉडक्ट्स हों या हर्बल मेडिसिन, इसका प्रसार दुनियाभर में किए जाने का जरूरत है.

आओ दुनिया को दिखा दें...

पीएम मोदी ने कहा, कि मैं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अपने भाइयों और बहनों से आह्वान करता हूं. कि आइए, हम सब मिलकर दुनिया को दिखा दें कि इस क्षेत्र के लोगों का सामर्थ्य कितना ज्यादा है, यहां के लोगों का हौसला, उनका जज्बा कितना ज्यादा है. पीएम ने कहा, कि जम्मू-कश्मीर के साथियों को भरोसा देता हूं कि धीरे-धीरे हालात सामान्य हो जाएंगे और उनकी परेशानी भी कम होती चली जाएगी.

प्रधानमंत्री ने दी ईद की मुबारकबाद

इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि ईद का मुबारक त्योहार भी नजदीक ही है. ईद के लिए मेरी ओर से सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आप शांतिपूर्ण ईद मनाएं यही कामना करता हूं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं हर देशवासी को ये भी कहना चाहता हूं कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों की चिंता, हम सबकी चिंता है, उनके सुख-दुःख, उनकी तकलीफ से हम अलग नहीं हैं. मेरा उनसे आग्रह है कि वो देशहित को सर्वोपरि रखते हुए व्यवहार करें और जम्मू-कश्मीर-लद्दाख को नई दिशा देने में सरकार की मदद करें. उन्होंने कहा कि संसद में किसने मतदान किया, किसने नहीं किया, इससे आगे बढ़कर अब हमें जम्मू-कश्मीर-लद्दाख के हित में मिलकर, एकजुट होकर काम करना है.

विधानसभा चुनाव पर पीएम का बयान

पीएम मोदी ने कहा, हम सभी चाहते हैं कि आने वाले समय में जम्मू-कश्मीर विधानसभा के चुनाव हों, नई सरकार बने, मुख्यमंत्री बनें. मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को भरोसा देता हूं कि आपको बहुत ईमानदारी के साथ, पूरे पारदर्शी वातावरण में अपने प्रतिनिधि चुनने का अवसर मिलेगा.

Last Updated : Aug 8, 2019, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details