पटनाःदेश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) अपने परिवार के साथ शुक्रवार को खादी मॉल (Khadi Mall) पहुंचे जहां उन्होंने चरखा चलाकर सूत काटने की जानकारी ली. राष्ट्रपति कोविंद ने मॉल में मौजूद वर्करों से सूत काटने के तरीके भी सीखे. इससे पहले राष्ट्रपति और उनकी पत्नी ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
ये भी पढ़ें- सांसदों-विधायकों ने विधानसभा के शताब्दी समारोह को बताया यादगार, लालू परिवार ने बनाई दूरी
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिनों के पटना के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने विधानसभा के शताब्दी वर्ष समारोह में भाग लेने के बाद ऐतिहासिक हनुमान मंदिर और पटना सिटी के गुरुद्वारा में भी हाजरी दी. इसके बाद पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान के पास स्थित खादी मॉल में उन्होंने खरीदारी की. बता दें कि बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के निवेदन पर वो खादी मॉल पहुंचे थे.