बिहार

bihar

ETV Bharat / state

70 फीट का रावण और 65 फीट का होगा मेघनाथ, रावण वध में शामिल होंगे CM नीतीश और तेजस्वी यादव

पटना दशहरा पूजा ट्रस्ट कमेटी ने गांधी मैदान में रावण दहन कार्याक्रम (Ravana Dahan in Patna) का एलान कर दिया है. पूजा समिति की और से 70 फीट का रावण, 65 फीट का मेघनाद और 60 फीट के कुंभ के पुतला का निर्माण किया जा रहा है. कार्यक्रम में सीएम और डिप्टी सीएम भी शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद आतिशबाजी का भी आयोजन होगा. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में रावण दहन की तैयारी शुरू
पटना में रावण दहन की तैयारी शुरू

By

Published : Oct 3, 2022, 5:24 PM IST

पटना:कोरोना संक्रमण काल के 2 साल बाद इस बार दुर्गा पूजा की धूम चारों तरफ देखने को मिल रही है. लोगों में भी इस बार काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. पूजा समिति के तरफ से दुर्गा पूजा को खास बनाने के लिए बड़े-बड़े पंडाल, लाइटिंग की व्यवस्था की गई है. इसी कड़ी में अब रावण वध की तैयारी भी शुरू हो गया है. गांधी मैदान में रावण दहन कार्यक्राम (Dahan program at Gandhi Maidan in Patna ) में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद आतिशबाजी भी होगी.

ये भी पढ़ें- पटना गांधी मैदान में पहुंचे कमिश्नर और SSP, रावण दहन स्थल का किया निरीक्षण

गांधी मैदान में रावण दहन की तैयारी शुरू: पटना के गांधी मैदान में रावण, मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला बनाया जा रहा है. 70 फीट के रावण, 65 का मेघनाथ और 60 फीट का कुंभकरण का पुतला तैयार हो रहा है. विजयादशमी के दिन पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रावण वध का कार्यक्रम होगा. दशहरा कमिटी के अध्यक्ष कमल नेपानी ने जानकारी दिया कि इस बार 70 फिट का रावण बनवाया जा रहा है. इसे बनाने के लिए पटना और गया के 10 कारीगर लगाए गए हैं.

"पिछले कई सालों से रावण, मेघनाथ, कुंभकरण का पुतला बनाते आ रहे हैं. इस बार भी बनाने के लिए बुलाया गया है. 2 से 3 दिन के अंदर में पुतला फाइनल स्टेज में बनकर तैयार हो जाएगा. एक छोटा सा लंका भी तैयार किया जाएगा और आतिशबाजी के लिए जब रावण, मेघनाथ और कुंभकरण गांधी मैदान में खड़ा हो जाता है. उसी समय आतिशबाजी लगाया जाता है."- मोहम्मद अफसर, कारीगर

सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम: बता दें कि विजयदशमी के दिन होने वाले रावण वध की तैयारी जिला प्रशासन की तरफ से की जा रही है. जिला प्रशासन की तरफ से लगातार गांधी मैदान का निरीक्षण किया जा रहा है. इस बार दुर्गा पूजा को लेकर के लोगों में काफी खुशी है, क्योंकि इस बार लोग दुर्गा पूजा में घूम सकेंगे और रावण वध भी देख सकेंगे. ऐसे में जिला प्रशासन के तरफ से गांधी मैदान में पहुंचने वाले भीड़ को लेकर खासा इंतजाम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- रोहतास में डीएम-एसपी ने किया रावण दहन स्थल का निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details